कोरोना: तीसरी लहर की गिरफ्त में भारत
४ जनवरी २०२२स्वास्थ्य मंत्रालय के मुताबिक बीते 24 घंटों में कोरोना के 37,379 नए मरीज मिले हैं. इसी के साथ पिछले छह दिनों में नए मरीज छह गुना बढ़े हैं. भारत में कोरोना के नए मरीजों के मिलने की रफ्तार तेज होती जा रही है. कोरोना के सक्रिय मामलों ने भी सरकारों की चिंता बढ़ा दी है. देश में अब तक सक्रिय मरीजों की संख्या 1,71,830 हो चुकी है. वहीं इस संक्रमण के चलते अब तक 4,82,017 लोगों की मृत्यु हो चुकी है. देश में कोरोना से स्वस्थ होने वाले मरीजों की कुल संख्या 3,43,06,414 हो गई है.
केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय के मुताबिक ओमिक्रॉन के मामलों की संख्या 1,892 हो गई है, जिसमें सबसे अधिक मामले महाराष्ट्र (568) में हैं. दिल्ली में नए वेरिएंट के 382 मामले सामने आए हैं, इसके बाद केरल (185), राजस्थान (174) और गुजरात (152) का स्थान है.
कोविड टास्क फोर्स के प्रमुख एनके अरोड़ा ने समाचार चैनल एनडीटीवी से कहा है कि भारत में कोरोना के ओमिक्रॉन वेरिएंट वाले मामले बड़े शहरों में सामने आ रहे हैं. उन्होंने कहा मुंबई, दिल्ली और कोलकाता जैसे बड़े शहरों में ही तेजी से फैल रहे ओमिक्रॉन वेरिएंट के 75 फीसदी केस सामने आ रहे हैं. चैनल से बात करते हुए उन्होंने कहा कि भारत में स्पष्ट तौर पर कोविड-19 की तीसरी लहर आ चुकी है.
केजरीवाल हुए कोरोना पॉजिटव
दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने मंगलवार को जानकारी दी कि वह कोरोना से संक्रमित हो गए हैं. हालांकि उन्होंने बताया कि उनमें अभी इसके हल्के लक्षण हैं. उन्होंने ट्वीट कर कहा कि वे घर पर आइसोलेट हो गए हैं और अपने संपर्क में आए लोगों से जांच कराने और खुद को आइसोलेट करने की अपील की.
वहीं केंद्रीय भारी उद्योग मंत्री महेंद्र नाथ पांडे भी कोरोना की चपेट में आ गए हैं. पांडे को पिछले दो-तीन दिनों से सर्दी, बुखार और गला खराब था, जिसके बाद उन्हें अस्पताल में भर्ती कराया गया था. बीजेपी के सांसद मनोज तिवारी भी कोरोना से संक्रमित हो गए हैं.
क्रूज शिप पर फंसे यात्री
दूसरी ओर दो हजार यात्रियों को ले जा रहे कॉर्डेलिया क्रूज शिप में 66 लोगों के कोरोना संक्रमित पाए जाने के बाद इस जहाज को अब वापस गोवा से मुंबई भेज दिया गया है. ऐसा इसलिए क्योंकि कुछ मरीजों ने गोवा के अस्पताल में भर्ती होने से इनकार कर दिया था. एक अधिकारी ने कहा कि रविवार को चालक दल के एक सदस्य के कोरोना वायरस से संक्रमित पाए जाने के बाद जहाज पर सवार लोगों का परीक्षण किया गया और 66 लोग पॉजिटिव पाए गए.
वहीं बढ़ते कोविड-19 मामलों के बीच पंजाब सरकार ने आवश्यक सेवाओं को छोड़कर राज्य में रात 10 बजे से सुबह 5 बजे तक रात का कर्फ्यू लगा दिया है. राज्य में सभी शिक्षण संस्थान बंद रहेंगे, जबकि ऑनलाइन कक्षाएं जारी रहेंगी.
बिहार की राजधानी पटना के नालंदा मेडिकल कॉलेज और अस्पताल के 168 डॉक्टर पिछले तीन दिनों में कोरोना पॉजिटिव पाए गए हैं. पॉजिटिव पाए गए अधिकांश डॉक्टर और मेडिकल छात्र कोविड वार्ड में ड्यूटी पर तैनात थे.
सोमवार से देश में 15 से 18 आयुवर्ग के किशोरों के लिए शुरू किए गए टीकाकरण अभियान के पहले दिन 40 लाख से अधिक किशोरों को कोविड वैक्सीन की पहली खुराक दी गई.