भारतीय-चीनी सैनिकों की झड़प
११ मई २०२०भारतीय और चीनी सैनिकों के बीच सिक्किम में सीमा पर तीखी झड़प हुई है और इस झड़प में दोनों ओर से कई सैनिक घायल हुए हैं. दोनों देशों के सैनिकों के बीच हाथापई और पत्थर फेंकने की घटना सामने आई है. भारतीय सेना के मुताबिक यह झड़प रणनीतिक रूप से अहम पर्वत मार्ग के पास हुई है.
भारत और चीन के बीच सीमा पर लंबे समय से तनाव सामने आता रहा है. दोनों देश परमाणु हथियार से लैस हैं. 1962 में चीन और भारत के बीच युद्ध भी हो चुका है. भारतीय सेना के पूर्वी कमान के प्रवक्ता मनदीप हुडा ने समाचार एजेंसी एएफपी को बताया, "दोनों तरफ से आक्रामक बर्ताव के परिणामस्वरूप सैनिकों को मामूली चोटें आई हैं. पत्थर फेंकने और बहस के बाद हाथापाई हुई."
सिक्किम के नाकु ला सेक्टर में शनिवार 9 मई को दोनों देशों के सैनिकों के बीच झड़प की घटना सामने आई. नाकु ला सेक्टर पांच हजार मीटर की ऊंचाई पर स्थित है. यह भूटान, नेपाल और चीन की सीमा से लगा हुआ इलाका है. हुडा के मुताबिक स्थानीय स्तर पर बातचीत के बाद स्थिति सामान्य हो गई. साथ ही उन्होंने कहा, "सीमा की निगरानी करने वाले सैनिकों के बीच अस्थायी और कम समय के लिए टकराव होता रहता है क्योंकि सीमा समस्या का हल नहीं हुआ है." एक रिपोर्ट के मुताबिक डेढ़ सौ सैनिक झड़प में शामिल थे.
भारतीय और चीनी सैनिकों के बीच झड़प और टकराव के कई मामले पहले भी सामने आ चुके हैं. लद्दाख में 2017 में दोनों सैनिकों के बीच झड़प का वीडियो भी सामने आया था, जिसमें दोनों सेना के जवान मुक्के मार रहे थे और पत्थर फेंक रहे थे. 2017 में दोनों देशों के बीच डोकलाम विवाद बहुत बड़ा हो गया था.
डोकलाम में दो महीनों से अधिक समय के लिए भारत-चीन के बीच गतिरोध बरकरार था. यह तनाव उस वक्त सामने आया था जब भारत ने चीन द्वारा सड़क निर्माण को रोकने के लिए सेना भेज दी थी. 2018 में चीन के वुहान में भारतीय प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और चीन के राष्ट्रपति शी जिनपिंग की मुलाकात के बाद हालात बदले थे. दोनों नेताओं ने 2019 में चेन्नई में भी मुलाकात की थी. चीन अब भी 90,000 स्क्वॉयर किलोमीटर की भूमि पर अपने स्वामित्व का दावा करता है, जो कि भारत के नियंत्रण में आती है.
एए/सीके (एएफपी)
__________________________
हमसे जुड़ें: Facebook | Twitter | YouTube | GooglePlay | AppStore