1. कंटेंट पर जाएं
  2. मेन्यू पर जाएं
  3. डीडब्ल्यू की अन्य साइट देखें

आईएमएफ में अहम पद संभालेंगी गीता गोपीनाथ

३ दिसम्बर २०२१

अंतरराष्ट्रीय मुद्रा कोष ने घोषणा की है कि गीता गोपीनाथ अगले साल की शुरुआत में पहली उप प्रबंध निदेशक के रूप में पदभार संभालेंगी.

https://p.dw.com/p/43lul
तस्वीर: ANDREW CABALLERO-REYNOLDS/AFP

भारतीय मूल की गीता गोपीनाथ अंतरराष्ट्रीय मुद्रा कोष की मौजूदा प्रबंधक निदेशक क्रिस्टालिना जोर्जिएवा के अधीन सेवा करने वाली पहले उप प्रबंध निदेशक के रूप में ज्यॉफ्री ओकामोतो की जगह लेंगी. आईएमएफ में पहली बार ऐसा होगा जब दो महिलाएं शीर्ष पदों पर काबिज होंगी.

आईएमएफ की प्रबंध निदेशक जोर्जिएवा ने कहा कि यह देखते हुए कि महामारी ने हमारे सदस्य देशों के सामने व्यापक आर्थिक चुनौतियों के पैमाने और दायरे में वृद्धि की है, मेरा मानना है कि गीता के पास ठीक वैसी ही विशेषज्ञता है जिसकी हमें इस समय एफडीएमडी भूमिका के लिए जरूरत है.

जोर्जिएवा के मुताबिक, "वास्तव में उनका विशेष कौशल मुख्य अर्थशास्त्री के रूप में कोष में उनके वर्षों के अनुभव के साथ-साथ उन्हें विशिष्ट रूप से योग्य बनाता है. इसके लिए वह सही समय पर सही व्यक्ति हैं."

जोर्जिएवा ने यह भी कहा कि आईएमएफ की वरिष्ठ प्रबंधन टीम की भूमिकाओं और जिम्मेदारियों में कुछ बदलाव किया जा रहा है. जो विशेष रूप से एफडीएमडी निगरानी और संबंधित नीतियों का नेतृत्व करेगा.

आईएमएफ के मुताबिक गोपीनाथ 21 जनवरी 2022 को एफडीएमडी के रूप में अपनी नई पारी शुरू करेंगी. 2019 की शुरूआत में मुख्य अर्थशास्त्री के रूप में आईएमएफ में शामिल होने से पहले गोपीनाथ हार्वर्ड विश्वविद्यालय के अर्थशास्त्र विभाग में अंतरराष्ट्रीय अध्ययन और अर्थशास्त्र के जॉन ज्वानस्ट्रा में प्रोफेसर थीं.

गीता ने एक बयान में कहा, "मैं आईएमएफ की अगली एफडीएमडी बनने के लिए सम्मानित और विनम्र हूं. जैसा कि महामारी ने हम पर अपनी पकड़ जारी रखी है, कोष का काम कभी भी अधिक महत्वपूर्ण नहीं रहा और अंतरराष्ट्रीय सहयोग कभी भी अधिक महत्वपूर्ण नहीं रहा है."

गोपीनाथ की नई नियुक्ति अप्रत्याशित थी क्योंकि उन्होंने अक्टूबर में कहा था कि उन्होंने जनवरी 2022 में हार्वर्ड विश्वविद्यालय लौटने की योजना बनाई थी.

गोपीनाथ का जन्म भारत में हुआ था और उन्होंने दिल्ली के लेडी श्रीराम कॉलेज से अर्थशास्त्र में ऑनर्स की पढ़ाई की. उन्होंने दिल्ली स्कूल ऑफ इकोनॉमिक्स से मास्टर्स की पढ़ाई करने के बाद बाकी की पढ़ाई अमेरिका में जाकर की.

एए/सीके (रॉयटर्स)