1. कंटेंट पर जाएं
  2. मेन्यू पर जाएं
  3. डीडब्ल्यू की अन्य साइट देखें
समाज

हांगकांग पुलिस ने चलाई प्रदर्शनकारी पर गोली

११ नवम्बर २०१९

हांगकांग में उस वक्त अफरा-तफरी का माहौल हो गया जब पुलिस ने सुबह प्रदर्शन कर रहे लोगों पर नजदीक से गोली चला दी.

https://p.dw.com/p/3SoYZ
Hongkong Proteste Sai Wan Ho Ausschreitungen
तस्वीर: Reuters/Cupid Producer

पुलिस की फायरिंग का वीडियो भी सामने आया है जिसमें एक पुलिसकर्मी फायरिंग करता दिख रहा है. लोकतंत्र सर्मथकों पर पुलिस की फायरिंग का वीडियो इंटरनेट पर तेजी से वायरल हो गया.

स्थानीय मीडिया के मुताबिक यह घटना द्वीप के पूर्वी हिस्से में हुई है. पुलिस की इस कार्रवाई के बाद इलाके में तनाव का माहौल है. वीडियो फुटेज में देखा जा सकता है कि काले कपड़े पहने प्रदर्शनकारियों और एक पुलिस अधिकारी के बीच झड़प हो रही है. इसके फौरन बाद पुलिस अधिकारी ने बेहद करीब से प्रदर्शनकारी पर फायरिंग कर दी. गोली लगने के बाद पीड़ित प्रदर्शनकारी खून के बीच लिपटा हुआ था और उसकी आंखें खुली हुई थी.

पुलिस ने की फायरिंग की पुष्टि

हांगकांग पुलिस ने ट्वीट कर इस घटना की पुष्टि की है. साथ ही कहा है कि दो जिलों में पुलिस अधिकारियों ने प्रदर्शनकारियों पर बंदूकें तानी.

जिस प्रदर्शनकारी पर पुलिस ने गोली चलाई है वह गंभीर रूप से जख्मी है. गोली लगने के बाद उसे अस्पताल ले जाया गया और उसका डॉक्टरों ने ऑपरेशन किया. डॉक्टरों ने शख्स के शरीर से गोली निकाल दी है लेकिन आशंका है कि अंगों को नुकसान पहुंचा है.

तनावपूर्ण माहौल

शहर में प्रदर्शन को देखते हुए दंगा रोधी पुलिस बल की तैनाती की गई है. ट्रेन सेवा और मेट्रो सेवा पर इसका असर दिखने को मिल रहा है. सोमवार को प्रदर्शनकारी सड़क जाम करने के लिए बैरिकेड लगाते नजर आए ताकि सुबह-सुबह दफ्तर जाने वाले लोगों को निशाना बनाया जा सके.

हांगकांग में मौजूद डॉयचे वेले के पत्रकार मथियास बोएलिंगर ने कहा कि पूरे शहर में तनाव का माहौल है. उन्होंने कहा कि जिन लोग दफ्तर से बाहर आकर प्रदर्शन में शामिल होने की कोशिश की उन पर पुलिस ने आंसू गैस के गोले दागे.

लोकतंत्र समर्थक कार्यकर्ता जोशुआ वोंग ने ट्वीट किया कि तड़के ही प्रदर्शनकारियों पर कार्रवाई की गई. उन्होंने पुलिस और प्रदर्शनकारियों के बीच झड़प का वीडियो भी साझा किया.

हांगकांग में बढ़ती हिंसा

यह हिंसा एक छात्र की मौत के ठीक एक हफ्ते बाद हुई है. इमारत से गिरने के बाद उस छात्र की मौत हुई थी, उस दौरान पुलिस प्रदर्शनकारियों को तितर-बितर कर रही थी. जून से ही हांगकांग में हिंसक प्रदर्शन का दौर जारी है. हांगकांग में प्रदर्शनकारी चीन से स्वायत्तता की मांग कर रहे हैं.

रिपोर्ट: एए/आईबी (रॉयटर्स)

__________________________

हमसे जुड़ें: WhatsApp | Facebook | Twitter | YouTube | GooglePlay | AppStore

हांगकांग में चल रहे प्रदर्शनों की वजह क्या है