क्यों ऐतिहासिक है डॉनल्ड ट्रंप की जीत
डॉनल्ड ट्रंप का राष्ट्रपति चुनाव जीतना कई मायने में अमेरिका के लिए ऐतिहासिक है. ट्रंप के राष्ट्रपति बनने से कई चीजें पहली बार होंगी.
ट्रंप ने रचे पांच इतिहास
डॉनल्ड ट्रंप की कमला हैरिस पर जीत के साथ अमेरिका में पांच चीजें ऐतिहासिक हैं. ट्रंप जब अगली जनवरी में राष्ट्रपति पद की शपथ लेंगे तो यह तारीख कई लिहाज से इतिहास रचने वाली होगी.
पहला सजायाफ्ता राष्ट्रपति
डॉनल्ड ट्रंप पहले ऐसे अमेरिकी राष्ट्रपति होंगे जिसे आपराधिक मुकदमे में अदालत ने दोषी माना है. इस साल न्यूयॉर्क में उन्हें 34 मामलों में दोषी ठहराया गया था. हालांकि अभी उन्हें सजा नहीं दी गई है. इसकी सुनवाई 26 नवंबर को निर्धारित है.
सबसे उम्रदराज राष्ट्रपति
78 साल की उम्र में, ट्रंप सबसे अधिक उम्र में चुने जाने वाले अमेरिकी राष्ट्रपति हैं. मौजूदा रिकॉर्ड जो बाइडेन के पास है, वह भी 78 साल की उम्र में चुने गए थे और 20 नवंबर को 82 साल के हो जाएंगे.
लोकप्रिय वोट जीता
2024 से पहले के पांच चुनावों में कोई रिपब्लिकन उम्मीदवार लोकप्रिय वोट नहीं जीत पाया था. यानी उन्हें कुल सीटें (इलेक्टोरल कॉलेज) भले ही मिली लेकिन मतों की संख्या में वे अपने प्रतिभागी से पीछे रहे थे. ट्रंप 20 साल में पहले रिपब्लिकन होंगे, जिन्होंने यह उपलब्धि हासिल की.
पहले ऐसे राष्ट्रपति, जिनपर दो बार महाभियोग चला
ट्रंप ऐसे पहले राष्ट्रपति होंगे, जिनपर दो बार महाभियोग चल चुका है और इसके बाद दोबारा चुने गए हैं. उनका पहला महाभियोग 2019 में और दूसरा जनवरी 2021 में चला था, हालांकि दोनों बार सीनेट ने उन्हें बरी कर दिया था.
जीत के बाद हार, और फिर जीत
ट्रंप, अमेरिकी इतिहास में केवल दूसरे ऐसे राष्ट्रपति होंगे जिनके दो कार्यकालों के बीच में एक हार शामिल है. इससे पहले ग्रोवर क्लीवलैंड ने 132 साल पहले ऐसा किया था. क्लीवलैंड 22वें और 24वें राष्ट्रपति थे.