मेरा शरीर, मेरी मर्जी
‘माई बॉडी माई चॉइस’ जैसे नारे लिखीं तख्तियां हाथों में लिए हजारों महिलाओं ने अमेरिका के 600 शहरों में प्रदर्शन किए.
अपने शरीर पर अधिकार मांगतीं महिलाएं
अमेरिका के वॉशिंगटन में हजारों महिलाएं सड़कों पर उतरीं और अमेरिका में अबॉर्शन के अधिकारों के समर्थन में प्रदर्शन किया.
टेक्सस कानून का विरोध
अमेरिका के टेक्सस में गर्भधारण के छह हफ्ते बाद गर्भपात कराने पर बैन लगा दिया गया है. सामाजिक कार्यकर्ताओं ने सुप्रीम कोर्ट से इस कानून को रोकने की अपील की है और कहा है कि इससे महिलाओं के संवैधानिक अधिकार का हनन होता है.
हार्टबीट बिल
टेक्सस के एक नये कानून के तहत प्रेग्नेंसी के छह सप्ताह बाद गर्भपात कराना मना है. टेक्सस के इस नये गर्भपात कानून को "हार्टबीट बिल” नाम दिया गया है.
अबॉर्शन
अबॉर्शन
सुप्रीम कोर्ट से उम्मीद
मंगलवार को सुप्रीम कोर्ट की कार्यवाही दोबारा शुरू होनी है. वहीं इस कानून पर अंतिम फैसला हो पाएगा.
क्यों खतरनाक है कानून
सामाजिक कार्यकर्ताओं का कहना है कि इस कानून की वजह से "टेक्सस में गर्भपात कराने वाले मरीजों में से 85 प्रतिशत को देखभाल नहीं मिल पाएगी" और कई गर्भपात क्लिनिक बंद भी हो जाएंगे.
गर्भपात अपराध
19 मई को पारित किया गया कानून एक तरह से विचित्र भी है क्योंकि यह हर नागरिक को यह अधिकार देता है कि वो छह हफ्तों की समय सीमा के बाद गर्भपात कराने वाली महिला की मदद करने वाले किसी भी व्यक्ति के खिलाफ मुकदमा दर्ज करा सकें.
छह हफ्ते नाकाफी हैं
ऐसा अक्सर गर्भ के छह सप्ताह पूरा होने पर पता चलने लगता है. कभी कभी यह समय आने तक महिलाओं को गर्भ का पता भी नहीं चलता.
कानून के समर्थक भी
वैसे कानून का समर्थन करने वालों की भी कमी नहीं है. हालांकि रविवार के प्रदर्शन के विरोध में कुछ ही ऐसे लोग नजर आए जिन्होंने ‘अबॉर्शन हत्या है’ जैसे नारे लगाए.