1. कंटेंट पर जाएं
  2. मेन्यू पर जाएं
  3. डीडब्ल्यू की अन्य साइट देखें

हैती के राष्ट्रपति की हत्या

७ जुलाई २०२१

कैरेबियाई देश हैती में राष्ट्रपति जोवेनल मोइस की हत्या कर दी गई है. हत्यारों ने मोइस को उनके निजी आवास में घुसकर गोली मारी. 7 जुलाई 2018 को शुरू हुए विरोध प्रदर्शनों के ठीक तीन साल बाद उनकी हत्या हुई है.

https://p.dw.com/p/3w9R2
हैती के राष्ट्रपति जोवेनल मोइस
जोवेनल मोइस (1968-2021)तस्वीर: Dieu Nalio Chery/AP Images/picture alliance

प्रशांत महासागर के द्वीपीय देश हैती के अंतरिम प्रधानमंत्री क्लाउड जोसेफ ने राष्ट्रपति की हत्या की पुष्टि की. अंतरिम प्रधानमंत्री ने बुधवार सुबह एक बयान जारी कर कहा कि रात में राष्ट्रपति जोवेनल मोइस की गोली मार कर हत्या कर दी गई. मोइस का शव राजधानी पोर्ट ऑ प्रिंस में उनके निजी आवास में मिला.

रिपोर्टों के मुताबिक राष्ट्रपति की पत्नी और देश की प्रथम महिला मार्टिने मारी जोसेफ भी घायल हैं. उनका अस्पताल में इलाज चल रहा है. अंतरिम प्रधानमंत्री ने कहा कि अज्ञात लोगों के गुट ने घर में घुसकर राष्ट्रपति की हत्या की. सरकार के मुताबिक हत्यारे स्पैनिश भाषा बोल रहे थे. हैती में हैतियन आइती और फ्रेंच भाषा बोली जाती हैं.

53 साल के मोइस ने फरवरी 2017 में ही राष्ट्रपति पद संभाला था. राजनीति में आने से पहले मोइस एक कारोबारी थे. हैती को केले के प्रमुख निर्यातक बनाने के लिए उन्हें याद किया जाता है. हैती में मोइस को बनाना मैन भी कहा जाता था. उनके बिजनेस मॉडल के चलते सवा करोड़ आबादी वाले हैती में करीब 13,000 नौकरियां पैदा हुईं.

हैती में राष्ट्रपति से इस्तीफा मांगते प्रदर्शनकारी
राष्ट्रपति से इस्तीफा मांगते प्रदर्शनकारीतस्वीर: Sabin Johnson/AA/picture alliance

लेकिन राष्ट्रपति बनने के बाद उनकी राजनीतिक मुश्किलें बढ़ती गईं. पेट्रोल और डीजल की महंगाई के कारण 7 जुलाई 2018 को हैती में मोइस के खिलाफ प्रदर्शन शुरू हुए. बाद में खाने पीने के सामान की कमी और अव्यवस्था जैसे मुद्दे भी इसमें जुड़ गए. प्रदर्शन फरवरी 2021 तक जारी रहे. देश के एक अहम विपक्शी नेता ने मॉइसे पर भ्रष्टाचार का आरोप लगाते हुए उसने इस्तीफे की मांग की. इन प्रदर्शनों के शुरू होने के ठीक तीन साल बाद 7 जुलाई 2021 को मोइस की हत्या की खबर आई.

ओएसजे/सीके (एपी, एएफपी)