ग्रीक द्वीपों पर रहने वाले मूल निवासी क्यों चिंतित हैं?
१८ मई २०२३ग्रीस के द्वीप भले ही पर्यटकों के लिए स्वर्ग हो सकते हैं, लेकिन ग्रीक द्वीपों के कई ग्रामीणों का उनकी केंद्र सरकार से गहरा मोहभंग हो गया है. उनके मुताबिक उनके जीवन की बुनियादी जरूरतों के लिए बहुत कम काम किया जा रहा है.
करपाथोस द्वीप पर डियाफानी में एक कैफे के बाहर बैठे सेवानिवृत्त नाविक मानोलिस मेलिसेस कहते हैं, "यहां एक साल से अधिक समय तक कोई डॉक्टर टिक नहीं पाता है. यहां कोई फार्मेसी नहीं है और जल्द ही यहां कोई स्कूल भी नहीं होगा."
मध्य और पूर्वी ईजियन सागर में 'डोडेकेनीज' द्वीपों का एक समूह है. इनमें से कुछ द्वीप तुर्की सीमा के पास स्थित हैं. जैसे कि कोस, रोड्स और कलिमनोस द्वीप.
हालांकि यह रोड्स के बाद 'डोडेकेनीज' समूह का दूसरा सबसे बड़ा द्वीप है, लेकिन कारपाथोस द्वीप में एथेंस से आने-जाने के लिए सप्ताह में केवल दो फेरी चलती है.
ओल्मपोस के कोहिस्तानी गांव में रविवार के राष्ट्रीय चुनावों के लिए प्रचार सामग्री कैफे सोफिया चटजियापाज के काउंटर पर पड़ी हैं.
पारंपरिक पोशाक और हेड स्कार्फ पहने एक 70 वर्षीय महिला ने कहा, "सांसद, प्रधानमंत्री और राष्ट्रपति सभी हमारे खूबसूरत गांव की प्रशंसा करते हुए यहां से गुजरे हैं." वो बताती हैं, "वे यहां आते हैं और तस्वीरें लेते हैं, फिर जब वे वापस एथेंस जाते हैं तो वे हमारे और हमारी समस्याओं के बारे में भूल जाते हैं."
हर साल डियाफानी में हजारों पर्यटक इसकी खूबसूरती देखने के लिए आते हैं लेकिन यहां एक भी दवा की दुकान नहीं है. यहां करीब 200 लोग रहते हैं. बुनियादी चीजों की कमी के बावजूद हर साल सर्दियों में हजारों पर्यटक इसकी ओर खिंचे चले आते हैं.
यहां बैंक, डाकघर और पेट्रोल पंप तक नहीं है. केवल एक पथरीली सड़क है जो यहां से पेगिडा द्वीप की राजधानी तक जाती है.
एक 27 वर्षीय शिक्षक जो पिछले साल सितंबर में डियाफानी में एक शिक्षक के रूप में तैनात थे, कहते हैं, "इन अलग-थलग पड़े द्वीपों पर ये स्कूल छोटे समुदायों की जीवन की सांस की तरह है. एक बार बंद हो जाने के बाद डियाफानी या ओल्मपोस के लिए कुछ भी नहीं बचेगा. यह केवल पर्यटन स्थल बनकर रह जाएगा."
एए/सीके (एएफपी)