हाथ छूटे तो धड़ामः माल्टा का अनोखा खेल
माल्टा में यह अनोखा खेल खेला जाता है, जिसमें एक चिकने खंभे पर चढ़ना होता है. 30 फुट ऊंचे खंभे पर चढ़ने में अच्छे-अच्छों के हाथ छूट जाते हैं. क्या यह दही हांडी से मिलता-जुलता है? देखिए...
छूटे हाथ और धड़ाम
एक चिकने खंभे पर चढ़ने की कोशिश करता यह खिलाड़ी हाथ छूटने पर तीस फुट नीचे जा गिरा.
30 फुट की चढ़ाई
इस खंभे की ऊंचाई होती है 30 फुट. तेल से इसे इतना चिकना बना दिया जाता है कि इस पर टिकने के लिए खूब ताकत की जरूरत पड़ती है.
झंडा पाना है लक्ष्य
खंभा समुद्र की ओर झुका होता है और खिलाड़ी का लक्ष्य उसके सिरे पर लगा झंडा उतारना होता है.
पानी में धड़ाम
ऊपर चढ़ते हुए चढ़ाई लगातार मुश्किल होती जाती है और हाथ छूटते ही खिलाड़ी पानी में जा गिरता है.
पूजा का तरीका
स्थानीय लोग इस खेल को संत जूलियन की पूजा का एक तरीका मानते हैं. हर साल यह उत्सव अगस्त के आखरी दिनों में होता है.
गोस्त्रा
खंभे को गोस्त्रा कहते हैं और पुरुष, महिलाएं व बच्चे सभी इस खेल में हाथ आजमाते हैं. वैसे, जीते या हारे, खिलाड़ी गिरता पानी में ही है.
6 तस्वीरें
1 | 66 तस्वीरें