1. कंटेंट पर जाएं
  2. मेन्यू पर जाएं
  3. डीडब्ल्यू की अन्य साइट देखें
समाज

कोविड-19: दुनियाभर में मृतकों की संख्या 10 लाख के पार

२९ सितम्बर २०२०

दुनियाभर में कोरोना वायरस महामारी के कारण अब तक दस लाख से अधिक लोगों की मौत हो चुकी है. फ्रांस, नीदरलैंड्स और कुछ अन्य यूरोपीय देशों ने संक्रमण को दोबारा फैलने से रोकने के लिए पाबंदी सख्त कर दी है.

https://p.dw.com/p/3j8fl
तस्वीर: R. Arboleda/AFP/Getty Images

जॉन्स हॉप्किंस यूनिवर्सिटी के आंकड़ों के मुताबिक दुनियाभर में कोरोना वायरस से मरने वालों की संख्या सोमवार, 28 सितंबर की रात को 10 लाख के पार पहुंच गई. महामारी की शुरुआत से अब तक दुनिया भर में संक्रमितों का आंकड़ा 3.32 करोड़ के पार पहुंच गया है. शोधकर्ताओं का कहना है कि संक्रमितों की संख्या और अधिक हो सकती है क्योंकि कई मामले जांच के दायरे में नहीं आ रहे हैं. अमेरिका में ही इस बीमारी ने अब तक 2,05,000 लोगों की जान ले ली है और 71 लाख से अधिक लोग संक्रमित हो चुके हैं. दूसरी ओर अमेरिका के बाद मृतकों की संख्या सबसे अधिक ब्राजील में है. इस देश में अब तक कोविड-19 के कारण 1,42,000 से अधिक लोगों की मौत हो चुकी है. संक्रमण और मौत के मामले में भारत भी शीर्ष तीन देशों में शामिल है. भारत में अब तक 95,000 से ज्यादा लोगों की मौत हो चुकी है और देश में कोविड-19 मरीजों का आंकड़ा 60 लाख को पार कर चुका है.

दुनिया भर में कोरोना वायरस से मौतों का आंकड़ा दस लाख पार होने पर संयुक्त राष्ट्र महासचिव अंटोनियो गुटेरेश ने कहा कि यह  "दिमाग सन्न" करने देने वाला आंकड़ा है. उन्होंने कहा, "हमें कभी किसी भी जीवन को खोना नहीं चाहिए. हम इस चुनौती से पार पा सकते हैं लेकिन हमें गलतियों से सीखने की जरूरत है. जिम्मेदार नेतृत्व मायने रखता है. विज्ञान मायने रखता है. आपस में सहयोग मायने रखता है और गलत जानकारी जान लेती है."

पहली मौत

इसी साल जनवरी के शुरुआती हफ्ते में कोविड-19 के कारण वुहान में 61 साल के व्यक्ति की मौत हुई थी. अब तक इस बीमारी को नाम मिल चुका था-कोविड-19. चीन के वुहान से शुरू हुआ कोविड-19 दुनिया भर में तेजी से पैर पसारता गया और इलाज के अभाव में लाखों लोग दम तोड़ते गए. महीने पार होने के साथ ही संख्या भी बढ़ती गई और नौ महीने बाद आंकड़ा 10 लाख को पार कर गया. अब तो हाल यह है कि हर 16वें सेकंड में एक कोरोना मरीज की मौत हो रही है. हर 24 घंटे में दुनिया भर में 5,400 मरीज दम तोड़ रहे हैं.

विश्व में कोविड-19 से जितनी मौतें दर्ज हुईं हैं उनमें अमेरिका, ब्राजील और भारत का हिस्सा 45 फीसदी है. वहीं लातिन अमेरिकी क्षेत्र एक तिहाई से ज्यादा मौतों के लिए जिम्मेदार है. संकट सिर्फ कोरोना से होने वाली मौत का ही नहीं है बल्कि अंतिम संस्कार को लेकर भी है. कोरोना के कारण मृतकों का अंतिम संस्कार कराना भी स्वास्थ्य कर्मियों और परिवार के लिए बड़ी चुनौती है.

एए/सीके (रॉयटर्स, एपी, डीपीए)

__________________________

हमसे जुड़ें: Facebook | Twitter | YouTube | GooglePlay | AppStore

इस विषय पर और जानकारी को स्किप करें

इस विषय पर और जानकारी

और रिपोर्टें देखें