जर्मनी में बना कोरोना संक्रमण का नया रिकॉर्ड
२२ अक्टूबर २०२०एक दिन में कोरोना के 11,287 नए मामलों की पुष्टि के साथ ही जर्मनी में कोरोना के दैनिक संक्रमणों का रिकॉर्ड बन गया है. रॉबर्ट कॉख संस्थान (आरकेआई) से मुहैया कराए गए आंकड़ों से पता चला है कि जर्मनी में पहली बार 24 घंटों के नए इंफेक्शन का आंकड़ा 10,000 के पार चला गया है. संक्रामक बीमारियों पर शोध करने वाला बर्लिन स्थित यह संस्थान कोरोना महामारी के काल में जर्मनी की नोडल एजेंसी के रूप में काम कर रहा है और रोजाना आधिकारिक आंकड़े जारी करता है.
बुधवार के रिकॉर्ड आंकड़ों के साथ ही अब तक जर्मनी में कोविड-19 के कुल संक्रमणों की संख्या 392,049 हो गई है. इसके एक दिन पहले 7,830 नए मामले सामने आए थे. आरकेआई की तालिका के हिसाब से अब तक देश में कोरोना से मरने वालों की संख्या 9,905 तक पहुंच गई है. बीते एक दिन में इससे 30 लोगों की जान चली गई. पिछले कुछ हफ्तों से लगातार जर्मनी में संक्रमणों के दैनिक आंकड़े काफी ज्यादा हैं जिसका कारण कुछ हद तक बड़े स्तर पर कराई जा टेस्टिंग भी है.
यूरोप के सबसे कम प्रभावित देशों में शामिल
पूरे यूरोप को देखें तो उसमें जर्मनी की हालत कम गंभीर रही है. यहां संक्रमण की दर यूरोप के ज्यादातर देशों से अब भी कम है. लेकिन ठंडे मौसम की शुरुआत के साथ ही जर्मनी में कोरोना संक्रमण की दर में भी तेजी आती दिख रही है. इस बदलाव को देखते हुए देश के राजनेताओं ने चेतावनी दी है कि अगर ऐसा ही चलता रहा तो जल्दी ही और कड़े सोशल डिस्टेंसिंग के नियम लागू करने पड़ सकते हैं.
हाल के हफ्तों में जर्मनी में तेजी से बढ़ते नए मामलों के बावजूद आरकेआई का मानना है कि देश में इसके संक्रमण पर काबू पाया जा सकता है, बशर्ते "लोग नियमों का पालन करें." डीडब्ल्यू से बातचीत में संस्थान के प्रमुख डॉक्टर लोथार वीलर ने कहा कि अब भी काम की जगहों या सार्वजनिक परिवहन जैसी जगहों पर बड़े संक्रमण सामने नहीं आए हैं लेकिन "लोगों के निजी जमावड़ों, पार्टियों, सर्विस और शादियों में साथ आने के कारण" मामले बढ़े हैं और उन्होंने लोगों से ऐसे आयोजनों से बचने की सलाह दी.
स्वास्थ्य मंत्री कोरोना 'पॉजिटिव'
इस बीच, बुधवार को ही जर्मनी के स्वास्थ्य मंत्री येन्स श्पान भी कोरोना वायरस से संक्रमित पाए गए हैं. स्वास्थ्य मंत्रालय ने बताया है कि पॉजिटिव होने की पुष्टि होने के फौरन बाद श्पान "सेल्फ आइसोलेशन” में चले गए हैं लेकिन बुधवार को दिन में उनके संपर्क में आने वाले जर्मन कैबिनेट के उनके अन्य सहयोगी फिलहाल सेल्फ-आइसोलेशन नहीं कर रहे हैं. बताया गया है कि कैबिनेट की बैठकों में सेल्फ डिस्टेंसिंग के नियमों का पालन किया जा रहा है.
ट्विटर पर डाले बयान में 40 साल के श्पान ने लिखा कि फिलहाल उनमें केवल सर्दी-जुकाम जैसे लक्षण ही दिखाई दिए हैं. उनके पॉजिटिव निकलने की खबर सुन कर जर्मन चांसलर अंगेला मैर्केल ने श्पान को जल्दी ठीक होने के लिए शुभकामनाएं भेजी हैं. जर्मन विदेश मंत्री हाइको मास ने भी ट्वीट कर उन्हें शुभकामनाएं दी हैं.
जर्मनी के राष्ट्रपति फ्रांक-वाल्टर श्टाइनमायर भी इस समय होम क्वारंटीन में हैं क्योंकि वह एक कोरोना संक्रमित व्यक्ति के संपर्क में आए थे. इसी तरह जर्मन चांसलर अंगेला मैर्केल भी महामारी के शुरुआती चरण में मार्च-अप्रैल में दो हफ्ते तक क्वारंटीन में रही थीं क्योंकि वह भी एक कोरोना पॉजिटिव डॉक्टर के संपर्क में आई थीं. हालांकि उनका टेस्ट कभी पॉजिटिव नहीं आया. स्वास्थ्य मंत्री श्पान का संक्रमित होना जर्मनी के राजनेताओं में अब तक का सबसे हाई प्रोफाइल मामला है.
आरपी/एमजे (रॉयटर्स, एएफपी)
__________________________
हमसे जुड़ें: Facebook | Twitter | YouTube | GooglePlay | AppStore