कार्निवाल में किस किस का उड़ रहा है मजाक
जर्मनी के राइनलैंड इलाके में कार्निवाल की गजब धूम रहती है. इस दौरान किसी को नहीं बख्शा जाता है. इस मौके पर राजनेताओं का भी खूब मजाक उड़ाया जाता है. देखिए कुछ दिलचस्प तस्वीरें.
ट्रंप की धूम
अमेरिकी राष्ट्रपति डॉनल्ड ट्रंप और उनके फैसलों की पूरी दुनिया में चर्चा हो रही है तो फिर कार्निवाल परेड के दौरान भला उन्हें कैसे छोड़ा जा सकता है. जर्मन शहर माइंस में उनका पुतला कुछ इस अंदाज में तैयार किया गया है.
सवालों में आजादी
यह तस्वीर ड्यूसलडोर्फ में हुई परेड की है जिसमें ट्रंप के साथ साथ स्टैच्यू ऑफ लिबर्टी को भी दिखाया गया है. ट्रंप के सत्ता में आने के बाद प्रेस और व्यक्तिगत आजादी को लेकर सवाल उठे हैं.
एर्दोवान के इरादे
तुर्की के राष्ट्रपति एर्दोवान भी जर्मनी में खूब चर्चा में रहते हैं. माइंस की परेड में वह घास कतरने वाली मशीन पर बैठे हैं, लेकिन यहां वह घास नहीं बल्कि लोकतंत्र और प्रेस की आजादी को कतर रहे हैं.
चुनावी साल
इस साल जर्मनी में आम चुनाव होने हैं. कोलोन की कार्निवाल परेड में चांसलर मैर्केल को उल्टे पड़े कीड़े के तौर पर दिखाया गया है जबकि उन्हें टक्कर देने वाले एसपीडी के चांसलर पद के उम्मीदवार मार्टिन शुल्त्स तितली के रूप में मचलते दिखाई दे रहे हैं.
नैया की खिवैया
कार्निवाल में ब्रेक्जिट की भी चर्चा हो रही है. यहां ब्रिटेन की प्रधानमंत्री टेरीजा मे अपनी रबर की डेंगी के साथ इंग्लिश चैनल पार करती हुई देखी जा सकती हैं.
सुरक्षा का ख्याल
जर्मनी में होने वाले कार्निवाल कार्यक्रमों के दौरान सुरक्षा एक बड़ा मुद्दा है. पुलिस कर्मी परेड के दौरान भी वर्दी में रहते हैं. वह अपने चेहरे पर लाल नाक तो नहीं लगा सकते हैं, लेकिन वे "किस" को तो न नहीं कहेंगे.