सोने की 'डीएनए' जांच से तस्करी रोकने की कोशिश
सोने की तस्करी रोकने के लिए ब्राजील के अधिकारी एक खास तकनीक का इस्तेमाल कर रहे हैं, जो बता सकती है कि सोना कहां से निकाला गया.
गैर-कानूनी सोने का व्यापार और गिरफ्तारी
जुलाई 2023 में ब्राजील की पुलिस ने एक खनन कारोबारी हार्ले सैंडोवल को गिरफ्तार किया. उन पर 294 किलो सोना गैर-कानूनी तरीके से ब्राजील के अमेजन से अमेरिका, दुबई और इटली भेजने का आरोप है. अधिकारियों के मुताबिक यह सोना टोकिन्टिंस के एक कानूनी खनन क्षेत्र से है, जहां औपनिवेशिक समय से कोई खनन नहीं हुआ.
फॉरेंसिक तकनीक का इस्तेमाल
ब्राजील की संघीय पुलिस ने सैटेलाइट इमेजरी और फॉरेंसिक टेक्नोलॉजी का इस्तेमाल कर यह साबित किया कि सोना पैरा राज्य की तीन अवैध खदानों से निकला था. इनमें कुछ खदानें आदिवासी आरक्षित इलाकों में थीं.
सोने का "डीएनए" पहचानना
सोने की पहचान करने के लिए वैज्ञानिकों ने रेडियो-आइसोटोप स्कैन और फ्लोरेसेंस स्पेक्ट्रोस्कोपी जैसी तकनीकों का इस्तेमाल किया. ये तकनीकें सोने की अनोखी संरचना यानी उसका "डीएनए" बताती हैं और उसकी असली जगह का पता लगाती हैं.
अतिसूक्ष्म-स्तर की जांच
यह तकनीक पार्टिकल एक्सेलरेटर का उपयोग करती है. यह सोने से जुड़े नैनो-आकार के कणों (जैसे मिट्टी, लेड या कॉपर) का अध्ययन करती है. ये छोटे कण सोने के स्रोत की पहचान करने में मदद करते हैं.
"टारगेटिंग गोल्ड" प्रोग्राम
"टारगेटिंग गोल्ड" प्रोग्राम फॉरेंसिक डेटा और ब्राजील के अलग-अलग क्षेत्रों के सोने के नमूनों को मिलाकर काम करता है. यह कानूनी और गैर-कानूनी सोने में अंतर करने में मदद करता है.
सख्ती और जब्ती में बढ़ोतरी
ब्राजील में गैर-कानूनी सोने की जब्ती पिछले 7 सालों में सात गुना बढ़ गई है. राष्ट्रपति लूला दा सिल्वा के 2023 में सत्ता संभालने के बाद, 2022 की तुलना में जब्त सोने की मात्रा 38 फीसदी बढ़ गई. यह नई तकनीक और सख्त निगरानी से मुमकिन हुआ.
सोने के व्यापार के आंकड़े
ब्राजील 2020 में 110 टन सोना निर्यात कर 5 अरब डॉलर का व्यापार करता था. 2022 में अवैध खनन पर सख्ती के कारण यह घटकर 77.7 टन रह गया. अनुमान है कि अमेजन से निकाला गया 40 फीदी सोना गैर-कानूनी है.
पर्यावरण और आर्थिक प्रभाव
सोने की अवैध खदानें अमेजन वर्षावनों को भारी नुकसान पहुंचा रही हैं. यह पर्यावरण को बर्बाद कर रही हैं और अपराध बढ़ा रही हैं. नई तकनीक और इलेक्ट्रॉनिक टैक्स रसीद जैसी सख्त केंद्रीय बैंक नियमावली इस संकट से निपटने में मदद कर रही है. वीके/एए (रॉयटर्स)