2024 को खास बनाने वालीं 5 हस्तियां
साल खत्म होते-होते, हम उन खास लोगों को याद करते हैं, जिन्होंने 2024 को अपनी हिम्मत, इनोवेशन और सांस्कृतिक प्रभाव से खास बनाया. समाचार एजेंसी एएफपी ने पांच लोगों की सूची जारी की है.
2024 को यादगार बनाने वाले लोग
ये लोग न्याय के प्रतीक, तकनीक के अग्रदूत, बेहतरीन खिलाड़ी और पॉप कल्चर के सितारे बनकर उभरे. उनके काम ने समाज को बदला, रिकॉर्ड तोड़े और वैश्विक चर्चा को दिशा दी. यहां हैं पांच ऐसी शख्सियतें, जिन्होंने 2024 को यादगार बनाया.
गिजेल पेलिको
72 साल की उम्र में गिजेल पेलिको यौन हिंसा के खिलाफ न्याय की मिसाल बनीं. उन्होंने अपने पूर्व पति और 50 अन्य लोगों के खिलाफ केस लड़ा, जिन्होंने उन्हें नशा देकर दुर्व्यवहार किया था. मुकदमे की सार्वजनिक सुनवाई हुई, ताकि दूसरों को हिम्मत मिले. दोषियों को 3 से 20 साल तक की सजा हुई. गिजेल ने ये जीत दुनियाभर की यौन हिंसा पीड़ितों को समर्पित की.
जेन्सन हुआंग
तकनीकी कंपनी एनविडिया के सीईओ जेन्सन हुआंग ने अपनी कंपनी को दुनिया की सबसे कीमती कंपनी बना दिया, जो एप्पल से भी आगे निकल गई. उनके ग्राफिक्स प्रोसेसर, जो पहले वीडियो गेम्स के लिए बने थे, अब एआई टेक्नोलॉजी में अहम हो गए. जेन्सन की काली लेदर जैकेट और उनकी सोच ने उन्हें टेक्नोलॉजी का स्टार बना दिया.
यूलिया नवालन्या
रूसी विपक्षी नेता एलेक्सी नवालनी की जेल में मौत के बाद, उनकी पत्नी यूलिया नवालन्या ने उनकी लड़ाई को आगे बढ़ाया. जर्मनी में निर्वासन में रह रहीं यूलिया ने रूस में लोकतंत्र की बहाली के लिए काम किया. उन्होंने अक्टूबर में घोषणा की कि जब पुतिन का शासन खत्म होगा, तो वे राष्ट्रपति पद के लिए खड़ी होंगी.
लमीन यमाल
17 साल के लमीन यमाल ने यूरो 2024 में अपने शानदार फुटबॉल खेल से सबका दिल जीत लिया. उन्होंने स्पेन को चौथा यूरोपियन चैंपियनशिप खिताब दिलाने में अहम भूमिका निभाई. 16 साल की उम्र में टूर्नामेंट का सबसे कम उम्र का गोल स्कोरर बनकर इतिहास रच दिया. बार्सिलोना एफसी के इस युवा खिलाड़ी को दुनियाभर के फुटबॉल प्रेमियों ने सराहा.
चार्ली एक्ससीएक्स
ब्रिटिश पॉप स्टार चार्ली एक्ससीएक्स ने अपने नए एल्बम ब्रैट से 2024 के म्यूजिक और कल्चर पर राज किया. उनके गानों का मस्तीभरा अंदाज और "ब्रैट समर" ट्रेंड फैंस को खूब भाया. यहां तक कि इस ट्रेंड को अमेरिका की राष्ट्रपति उम्मीदवार कमला हैरिस से भी जोड़ा गया. "ब्रैट" शब्द ने इतना असर छोड़ा कि इसे कॉलिन्स डिक्शनरी ने ‘साल का शब्द‘ घोषित कर दिया. वीके/एए (एएफपी)