जनता ने रचे 5 इतिहास
पांच राज्यों के विधानसभा चुनाव के नतीजों के जरिए जनता ने पांच ऐसे काम किए हैं जो इतिहास में दर्ज होंगे. पेश हैं ये पांच पहल...
नॉर्थईस्ट में बीजेपी
असम में बीजेपी की सरकार बन रही है वह भी पूर्ण बहुमत के साथ. किसी भी पूर्वोत्तर राज्य में यह पार्टी की पहली सरकार होगी.
तमिलनाडु में दोहराव
1989 के विधानसभा चुनाव के बाद से ऐसा चल रहा था कि एक बार डीएमके की सरकार होती, फिर एआईएडीएमके की. अब जनता ने दोबारा एआईएडीएमके को चुना है.
केरल में 9वीं बार
केरल में पिछली 8 बार से ऐसा हो रहा था कि एक बार लेफ्ट, अगली बार कांग्रेस, फिर लेफ्ट और फिर कांग्रेस. और नौवीं बार ऐसा ही करके जनता ने इतिहास रच दिया है.
दीदी का दबदबा
पश्चिम बंगाल में ममता बनर्जी को दोबारा सीएम बनाकर इतिहास रच दिया है. लगातार दूसरी बार सीएम बनने वाली ममता बनर्जी पहली गैर वामपंथी मुख्यमंत्री बन गई हैं.
बीजेपी का खाता खुला
जनता ने केरल में बीजेपी का खाता खोल दिया है. त्रिवेंद्रम के पास नेमोम जीतकर बीजेपी ने राज्य में पहली बार कोई सीट हासिल की है.
5 तस्वीरें
1 | 55 तस्वीरें