दक्षिण कोरिया के स्पाइकैम स्कैंडलों में फंसी हैं कई महिलाएं
१९ मार्च २०२४पूर्व के-पॉप स्टार जुंग जून-यंग मंगलवार को पांच साल की सजा पूरी कर के जेल से बाहर निकले. उन्हें दक्षिण कोरिया के सबसे हाई प्रोफाइल स्पाइकैम मामलों में से एक में जेल की सजा दी गई थी. समाचार एजेंसी एएफपी के मुताबिक उनके खिलाफ सामूहिक बलात्कार और अवैध रूप से वीडियो बनाने के आरोप साबित हुए थे.
उन्हें 2016 में दो बार बलात्कार का और महिलाओं के साथ यौन संबंध बनाते समय बिना उन्हें बताए वीडियो बनाने और उसे दूसरों के साथ साझा करने का दोषी पाया गया था. 35 साल के जुंग राजधानी सोल से करीब 350 किलोमीटर दूर मोकपो में एक जेल में बंद थे.
स्पाइकैम वीडियो का जाल
रिहाई के बाद एक काली टोपी और मास्क पहने जुंग जेल से बाहर निकले और इंतजार करते पत्रकारों से बात किए बिना ही चले गए. उन्हें 2012 में ऑडिशन शो "सुपर स्टार के" में तीसरा स्थान हासिल करने के बाद ख्याति प्राप्त हुई थी.
2019 में स्पाइकैम स्कैंडल के सामने आने के पहले उनके कई सोलो गाने हिट हुए थे. स्कैंडल के बाद उन्होंने मनोरंजन व्यापार से रिटायरमेंट की घोषणा कर दी थी. उस समय बलात्कार के आरोप सामने नहीं आए थे, लेकिन उन्होंने कहा था कि उन्होंने "ऐसे अपराध किए हैं जिन्हें माफ नहीं किया जा सकता."
कोरियाई भाषा में इस तरह के स्पाइकैम वीडियो को 'मोल्का' कहा जाता है. आमतौर पर इन्हें मर्द बनाते हैं जो स्कूलों, शौचालयों और अन्य स्थानों में महिलाओं की चोरी छुपे वीडियो बनाते हैं.
सहमति से बनाए गए यौन संबंध के भी चोरी से बनाए गए वीडियो को भी इसी श्रेणी में डाला जा सकता है.
जुंग का मामला पुरुष सेलेब्रिटियों से संबंधित इस तरह के कई मामलों में से एक था जो एक स्थानीय हैशटैग मीटू आंदोलन के समय सामने आए थे. इस आंदोलन के तहत 2018 में राजधानी सोल में हजारों महिलाओं ने प्रदर्शन किया था. उनका नारा था, "मेरी जिंदगी तुम्हारा पोर्न नहीं है."
कई जाने माने सेलेब्रिटियों पर आरोप
जुंग के मामले में पाया गया था कि एक और के-पॉप स्टार और लोकप्रिय बॉयबैंड 'बिगबैंग' के पूर्व सदस्य सियुंगरी के पास जुंग के वीडियो गए थे. बाद में वह खुद उनके "बर्निंग सन" नाइटक्लब में एक सेक्स और ड्रग्स स्कैंडल में कई आरोपों के दोषी पाए गए थे.
2019 में लड़कियों के एक बैंड 'कारा' की पूर्व सदस्य गू हारा ने अपने एक पूर्व ब्यॉयफ्रेंड द्वारा "रिवेंज पोर्न" के जरिए ब्लैकमेल किए जाने पर आत्महत्या कर ली थी. दक्षिण कोरियाई अंतरराष्ट्रीय फुटबॉलर ह्वांग वि-जो के खिलाफ इस समय बिना सहमति के यौन संबंध बनाने के वीडियो बनाने के आरोपों को लेकर जांच चल रही है.
ह्वांग इस समय तुर्की के क्लब एलानयास्पोर के लिए खेलते हैं, जिसने उन्हें इंग्लिश प्रीमियर लीग के क्लब नॉटिंघम फॉरेस्ट से लोन पर लिया है. ह्वांग ने इन आरोपों से इनकार किया है.