1. कंटेंट पर जाएं
  2. मेन्यू पर जाएं
  3. डीडब्ल्यू की अन्य साइट देखें

ब्रिटेन और यूरोजोन होंगे आर्थिक मंदी के शिकार

११ नवम्बर २०२२

2008 की विश्वव्यापी मंदी ने दुनिया भर में लाखों लोगों को परेशान किया. क्या यूरोप की अर्थव्यवस्था फिर से उसी तरफ फिसल रही है.

https://p.dw.com/p/4JOdr
ब्रिटेन और यूरोपीय संघ
तस्वीर: Daniel Kalker/dpa/picture alliance

यूरोपीय संघ ने चेतावनी दी है कि इन सर्दियों में यूरो मुद्रा वाले 19 देशों का समूह यूरोजोन आर्थिक मंदी का सामना करेगा. इस मंदी के लिए महंगाई और ईंधन की ऊंची कीमतों को जिम्मेदार बताया जा रहा है. यूरोपीय संघ के अधिकारियों के मुताबिक 2020-2021 में कोविड-19 महामारी ने आर्थिक गतिवधियों को भारी दबाव में डाला. महामारी से जरा राहत मिलते ही रूस ने यूक्रेन पर हमला कर दिया. यूक्रेन युद्ध के बाद से दुनिया भर के बाजारों में जीवाश्म ईंधन और गैस महंगी हो गई है. इसका सीधा असर मांग, ट्रांसपोर्ट, प्रोडक्शन और बिजली उत्पादन पर पड़ा है.

यूरोपीय संघ के आर्थिक कमिश्नर पाओलो जेंतिलोनी के मुताबिक, "हमारे सामने कुछ मुश्किल महीने हैं. ऊर्जा के ऊंचे दाम, तेज महंगाई अब अपना असर दिखाने लगे हैं."

यूरोपियन सेंट्रल बैंक की प्रमुख क्रिस्टीने लगार्द
यूरोपियन सेंट्रल बैंक की प्रमुख क्रिस्टीने लगार्दतस्वीर: Daniel Roland/AFP/Getty Images

महंगाई अभी और दबाव डालेगी

28 देशों के समूह यूरोपीय संघ के अधिकारियों का कहना है कि 2022 की आखिरी तिमाही में यूरोप में महंगाई अपने चरम बिंदु तक पहुंच सकती है. यूरोपीय आयोग के मुताबिक, 2023 की पहली तिमाही तक आर्थिक गतिविधियां चरमराती रहेंगी. उम्मीद है कि यूरोप में वसंत में विकास फिर लौट आएगा.

महंगाई को प्रमुख कारण बताते हुए आयोग ने कहा, "पीछे धकेलने वाली ताकत के कारण मांग अब भी सुस्त पड़ी है. आर्थिक गतिविधियां भी खाली पड़ी हैं, 2023 में विकास दर 0.3 फीसदी तक जा सकती है."

ईंधन की कीमतों का असर आयात और निर्यात पर
ईंधन की कीमतों का असर आयात और निर्यात परतस्वीर: Zoonar/picture alliance

जर्मनी की चिताएं ज्यादा बड़ी

दुनिया की चौथी और यूरोपीय संघ की सबसे बड़ी अर्थव्यवस्था जर्मनी पर मंदी का सबसे बुरा असर पड़ने जा रहा है. अनुमानों के मुताबिक आर्थिक विकास के उलट जर्मनी की जीडीपी अगले साल भी 0.6 कमजोर होगी. महंगाई और चीन के साथ कारोबार में आ रही परेशानियां इसकी बड़ी वजहें हैं.

चीन जर्मनी का सबसे बड़ा कारोबारी साझेदार है, लेकिन जीरो कोविड नीति के कारण चीन के अहम आर्थिक केंद्र बीच बीच में लॉकडाउन से गुजर रहे हैं. चीन में जर्मन मशीनरी की मांग कमजोर होने का असर जर्मनी पर दिख रहा है. घरेलू बाजार में ऊर्जा की ऊंची कीमतों ने लोगों को पैसा बचाने पर मजबूर कर दिया है.

जर्मनी में उपभोक्ताओं के लिए बनाए जाने वाले उत्पादों में इस वक्त 10.4 फीसदी महंगाई दर है. जर्मनी के एकीकरण के बाद ऐसा पहली बार हुआ है. सितंबर में यह दर 10 फीसदी थी जो अक्टूबर अंत में 10.4 फीसदी हो गई. 70 साल बाद यह पहला मौका है, जब महंगाई की ये दर महीने भर के भीतर इतनी तेजी से ऊपर गई है. ये आंकड़े जर्मनी के संघीय सांख्यिकी विभाग ने जारी किए हैं.

जर्मनी के केंद्रीय बैंक, बुंडेसबांक ने फरवरी में ही मंदी का एलान कर दिया था, लेकिन तब यही उम्मीद जताई जा रही थी कि कुछ महीनों बाद हालात ठीक हो जाएंगे. अब नजरें अगली उम्मीद पर हैं.

ऊर्जा संकट के साथ मंदी में फंसा जर्मनी
ऊर्जा संकट के साथ मंदी में फंसा जर्मनीतस्वीर: Clemens Bilan/EPA-EFE

एक्स मेम्बर की हालत भी खस्ता

ब्रेक्जिट निर्णय के साथ यूरोपीय संघ से अलग होने वाला ब्रिटेन भी मंदी में फंसने लगा है. सितंबर में खत्म हुई तिमाही में देश की जीडीपी 0.2 फीसदी गिरी. अकेले सिंतबर में ही यह गिरावट सबसे ज्यादा थी. महारानी क्वीन एलिजाबेथ के निधन के दौरान अतिरिक्त अवकाश और मैन्युफैक्चरिंग सेक्टर में गिरावट को इसका जिम्मेदार माना जा रहा है.

यूक्रेन युद्ध के कारण ब्रिटेन में 40 साल बाद महंगाई चरम स्तर पर है. मंदी से बचने के लिए देश के केंद्रीय बैंक, द बैंक ऑफ इंग्लैंड ने नवंबर के पहले हफ्ते में ब्याज दर को बढ़ाकर तीन फीसदी कर दिया. 30 साल बाद बैंक ऑफ इंग्लैंड ने ब्याज दरें इतनी ऊंची की हैं. कहा जा रहा है कि यही ब्याज दर अब लंबी मंदी का कारण बनेगी.

हाल में प्रधानमंत्री पद से इस्तीफा देने वाली लिज ट्रस की आर्थिक नीतियों ने भी मुश्किलों को कई गुना बढ़ाया है. 23 सितंबर को तत्कालीन ब्रिटिश पीएम लिज ट्रस ने बड़े टैक्स कट की घोषणा की. राजस्व की कमी से जूझ रही सरकार ने यह नहीं बताया कि कटौती की भरपाई करने के लिए पैसा कहां से आएगा. कुछ ही दिनों के भीतर ट्रस को इस फैसले को पलटना पड़ा, लेकिन तब तक निवेशकों का भरोसा डगमगा चुका था.

कई दशकों बाद अमेरिका में भी महंगाई रिकॉर्ड स्तर पर हैं. अमेरिकी संसद के मध्यावधि चुनावों में यह बड़ा मुद्दा है.

ओएसजे/ एनआर (एएफपी, रॉयटर्स)