इथियोपिया के प्रधानमंत्री को मिला शांति का नोबेल पुरस्कार
११ अक्टूबर २०१९शुक्रवार को नॉर्वे की राजधानी ओस्लो में पुरस्कार की घोषणा करते हुए पांच सदस्यों वाली नोबेल कमिटी ने इथियोपिया और इरिट्रिया के बीच सीमा विवाद को सुलझाने की कोशिशों को ले कर प्रधानमंत्री अहमद की प्रशंसा की. सालों से चल रहे खराब रिश्तों के बाद जुलाई 2018 में दोनों देशों ने आपसी मतभेद खत्म करने की घोषणा की थी. नोबेल कमिटी के अध्यक्ष बेरिट राइस एंडरसन ने कहा कि उन्हें उम्मीद है कि यह पुरस्कार प्रधानमंत्री अहमद की शांति की कोशिशों और उनके काम के लिए मददगार साबित होगा. इरिट्रिया के अलावा केन्या और सोमालिया के बीच तनावपूर्ण संबंधों को सुधारने की कोशिशों के लिए भी उनकी प्रशंसा की गई.
संयुक्त राष्ट्र महासचिव अंटोनियो गुटेरेश ने भी उनकी तारीफ करते हुए कहा कि अहमद के कदम पूरे अफ्रीका के लिए उम्मीद की किरण जैसे हैं. उन्होंने कहा कि इरिट्रिया के साथ शांति समझौते के कारण हॉर्न ऑफ अफ्रीका में सुरक्षा और स्थिरता का माहौल बन पाया है. मानवाधिकार संगठन एमनेस्टी इंटरनेशनल ने कहा है कि पुरस्कार प्रधानमंत्री अहमद को शांति कार्य करते रहने के लिए प्रेरित करेगा. प्रधानमंत्री कार्यालय ने बयान जारी कर कहा है कि इस पुरस्कार के लिए इथियोपिया को नाज है और यह सभी देशवासियों की सामूहिक जीत है.
इस बार नोबेल शांति पुरस्कार 100वीं बार दिया गया है. अहमद को 301 उम्मीदवारों की सूची में से चुना गया. इनमे 223 व्यक्ति और 78 सनास्थाएं शामिल थीं. अहमद को करीब 10 लाख डॉलर की पुरस्कार राशि दी जाएगी.
आईबी/एमजे (एएफपी, रॉयटर्स)
__________________________
हमसे जुड़ें: WhatsApp | Facebook | Twitter | YouTube | GooglePlay | AppStore