आज के ईको इंडिया के इस एपिसोड में देखिए कि कैसे दिल्ली की सड़कों को चलने लायक बना रहे हैं संगठन और ट्रैफिक पुलिस. लोगों को असुरक्षित महसूस ना हो, इस्ल्ये दिल्ली की सड़कें हो रही हैं रिडिजाइन. जर्मनी के समुद्र का जलस्तर बढ़ने के खतरे के कारण जर्मनी का यह छोटा सा कस्बा डूब सकता है. लेकिन लोग अपनी भरपूर कोशिश कर रहे हैं कि उनका यह शहर समंदर में ना डूबे.