मूसलाधार बारिश से पानी पानी हुआ दुबई
16 अप्रैल को मूसलाधार बारिश से दुबई शहर में पानी भर गया. जिन सड़कों पर गाड़ियां दौड़ती थीं, वहां नावें नजर आईं. जानकारों का मानना है कि क्लाउड-सीडिंग और जलवायु परिवर्तन इसकी वजह हो सकते हैं.
गाड़ियों वाली सड़कों पर नाव
16 अप्रैल को मूसलाधार बारिश से दुबई शहर में पानी भर गया. जो सड़कें पहले गाड़ियों से भरी रहती थीं, वहां नावें चलती नजर आईं.
बिजली पानी को मोहताज लोग
कई इलाकों में बिजली और पानी की सप्लाई बंद हो गई है. भारी बारिश और बिजली चमकने से एयर ट्रैफिक भी प्रभावित हुआ और करीब 17 उड़ानें रद्द करनी पड़ीं.
मौसम विभाग की चेतावनी
यूएई के राष्ट्रीय मौसम विज्ञान केंद्र (एनसीएम) ने कहा कि मंगलवार दोपहर से बुधवार सुबह (17 अप्रैल) तक, अस्थिर मौसम की एक और लहर पश्चिमी क्षेत्रों से शुरू होकर देश के बाकी इलाकों में फैलने की उम्मीद है.
विमानों की उड़ानें रद्द
दुबई अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे पर विमानों के आसपास पानी भर गया है. स्थानीय मीडिया के अनुसार, हवाई अड्डा प्राधिकरण ने 17 उड़ानें रद्द करने की जानकारी दी है.
दफ्तर और स्कूल बंद
सरकार ने घोषणा की है कि सरकारी कर्मचारी घर से काम कर सकते हैं. कई निजी स्कूलों ने भी यही रुख अपनाया है. अल ऐन और रास अल खैमा में भूस्खलन के बाद सड़कें भी जाम हो गईं.
दुबई में इतनी बारिश पहली बार हुई है
संयुक्त राष्ट्र के आंकड़ों के अनुसार, केवल 12 घंटों में लगभग चार इंच (100 मिमी) बारिश हुई, जो दुबई में एक साल में होने वाली लगभग बारिश के बराबर है.
क्या है दुबई बाढ़ की वजह
विशेषज्ञों के अनुसार दुबई की बाढ़ की सबसे बढ़ी वजह मानव रचित आपदा और जलवायु परिवर्तन है. हालांकि कुछ रिपोर्टों के अनुसार संयुक्त अरब अमीरात द्वारा कराई जा रही ‘क्लाउड-सीडिंग’ यानी कृत्रिम बारिश भी इसकी एक वजह हो सकती है.
क्या होती है क्लाउड सीडिंग?
इस प्रक्रिया के तहत एयरक्राफ्ट की मदद से बादलों पर सिल्वर आयोडाइड का छिड़काव किया जाता है. सिल्वर आयोडाइड के हवा और आसमान में मौजूद बादलों के संपर्क में आने के बाद तेज गति से बादल का निर्माण होने लगता है और बादल ठंडा होकर बरसने लगता है.
दुबई में नहीं है सही ड्रेनेज सिस्टम
संयुक्त अरब अमीरात ने जल सुरक्षा चिंताओं को दूर करने के लिए 2002 में क्लाउड सीडिंग ऑपरेशन शुरू किया, बावजूद इसके कि कई इलाकों में उचित जल निकासी व्यवस्था नहीं है, जिससे बारिश होने पर बाढ़ की आशंका रहती है.
ओमान की खाड़ी से निकला तूफान
जिस बारिश ने दुबई को पानी में डुबा दिया, वह अरब प्रायद्वीप से होते हुए ओमान की खाड़ी में आगे बढ़ने वाली एक बड़ी तूफान से भी जुड़ी है. इसी वजह से ओमान और दक्षिण पूर्वी ईरान में भी मौसम असामान्य रूप से नमी को महसूस कर रहा है.