डॉनल्ड और मेलानिया ट्रंप हुए क्वारंटीन
२ अक्टूबर २०२०ट्रंप ने अपनी कोरोना जांच कराई है और नतीजे के इंतजार में हैं. ट्रंप के साथ-साथ प्रथम महिला भी क्वारंटीन हो गई हैं. गुरुवार की रात राष्ट्रपति ने ट्वीट किया कि होप हिक्स कोरोना पॉजिटिव पाई गईं हैं. हिक्स, ट्रंप की वरिष्ठ सलाहकार के रूप में काम करती हैं. हिक्स नियमित रूप से ट्रंप के साथ एयर फोर्स वन में यात्रा करती हैं और पहली प्रेसिडेंशियल डिबेट के लिए क्लीवलैंड, ओहियो साथ गईं थी. इसके अलावा हिक्स ने बुधवार को मिनसोटा में हुई रैली के लिए भी साथ सफर किया था. ट्रंप ने ट्वीट कर कहा, "होप हिक्स, जो कि बिना किसी ब्रेक के इतनी मेहनत कर रही हैं, उनकी कोविड-19 रिपोर्ट पॉजिटिव आई है. यह डरावना है! प्रथम महिला और मैं कोरोना जांच नतीजे का इंतजार कर रहे हैं. इसी बीच, हम अपने आपको क्वारंटीन कर रहे हैं."
ट्वीट के पहले फॉक्स न्यूज को दिए इंटरव्यू में ट्रंप ने इस बात की पुष्टि की और कहा है कि वे अपने टेस्ट के नतीजों का इंजतार कर रहे हैं. हिक्स, ट्रंप के साथ बेहद करीब रह कर काम करती हैं और उनके साथ एयरफोर्स वन और राष्ट्रपति के आधिकारिक हेलीकॉप्टर पर भी होती हैं. हिक्स, ट्रंप के लिए वरिष्ट परामर्शदाता के रूप में काम करने वाली और कोरोना पॉजिटिव होने वाली अब तक की सबसे वरिष्ठ व्हाइट हाउस अधिकारी हैं.
व्हाइट हाउस में रोजाना कोरोना जांच
व्हाइट हाउस ने एक बयान में कहा है कि कोरोना वायरस के संक्रमण से राष्ट्रपति को दूर रखने के लिए कदम उठाए जाते रहे हैं. ट्रंप के कई करीबियों के कोरोना पॉजिटिव पाए जाने के बाद व्हाइट हाउस ट्रंप के बेहद करीब रहने वाले अधिकारियों और वरिष्ठ सलाहकारों की रोजाना कोरोना जांच कराने लगा. उप राष्ट्रपति माइक पेंस के करीब रहने वाले लोगों की भी रोज जांच होती है और इसमें पत्रकार भी शामिल हैं.
व्हाइट हाउस के प्रवक्ता जूड डीरे ने कहा, "राष्ट्रपति अपने और अमेरिकी लोगों के लिए काम करने वाले लोगों के स्वास्थ्य और सुरक्षा को गंभीरता से लेते हैं."
वायरस के कारण सिर्फ अमेरिका में ही दो लाख से ज्यादा लोगों की मौत हो चुकी है और देश में 72 लाख से अधिक लोग संक्रमित हो चुके हैं.
महामारी के प्रति ट्रंप की प्रतिक्रिया को लेकर आलोचना हो चुकी है, इसमें खतरे को कम कर आंकना और सार्वजनिक स्वास्थ्य दिशा-निर्देशों का पालन करने से इनकार करना शामिल है-जिसमें मास्क नहीं पहनना भी है.
एए/सीके (एपी,एएफपी)
__________________________
हमसे जुड़ें: Facebook | Twitter | YouTube | GooglePlay | AppStore