दिल्ली मेट्रो के 22 साल
24 दिसंबर 2002 को शुरू हुई दिल्ली मेट्रो ने अपनी सेवा के 22 साल पूरे कर लिए हैं, जो दिल्ली-एनसीआर में आधुनिक सार्वजनिक परिवहन की शुरुआत करने के लिए जानी जाती है.
22 साल से सेवा में
दिल्ली मेट्रो रेल कॉर्पोरेशन (डीएमआरसी) ने अपने यात्रियों के सफर की शुरुआत की 22वीं वर्षगांठ मनाई. 24 दिसंबर 2002 को पहली दिल्ली मेट्रो ट्रेन, टीएस-01 को तत्कालीन प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी ने हरी झंडी दिखाकर रवाना किया था.
दिल्ली की लाइफ लाइन
साल 2002 में दिल्ली मेट्रो की पहली ट्रेन टीएस-01 पटरी पर दौड़ी थी और उसके बाद से दिल्ली मेट्रो का विस्तार हुआ. दिल्ली मेट्रो अब आस पास के शहरों को जोड़ती है.
यात्रियों की पहली पसंद दिल्ली मेट्रो
डीएमआरसी की यात्रा की शुरुआत करने वाली टीएस-01 ट्रेन ने दिल्ली में आधुनिक सार्वजनिक परिवहन लाने में अपनी अलग पहचान बनाई है. 2002 में शुरू हुई टीएस-01 की शुरुआत 4 कोच वाली ट्रेन के रूप में हुई थी, लेकिन यात्रियों की बढ़ती मांग को पूरा करने के लिए इसे पिछले कुछ सालों में अपग्रेड किया गया और 2014 में इसे 6 कोच और 2023 में 8 कोच तक बढ़ाया गया.
लाखों लोग करते हैं यात्रा
दिल्ली मेट्रो में रोज लाखों लोग दफ्तर या अपने काम के लिए यात्रा करते हैं. डीएमआरसी के मुताबिक 18 नवंबर 2024 को सबसे ज्यादा 78.67 लाख यात्रियों ने इसकी सेवा ली.
तकनीक का इस्तेमाल
दिल्ली मेट्रो ने यात्रियों की सुविधा के लिए डिजिटल टिकट की भी शुरुआत की जिससे यात्री मोबाइल एप के जरिए टिकट खरीद सकते हैं. कई ट्रेन स्टेशन पर खाने-पीने की दुकानें भी खोली गई हैं, जो कि मार्केट की तरह नजर आते हैं.
छह स्टेशन से शुरुआत
दिल्ली मेट्रो का सफर 6 स्टेशन और 8.4 किलोमीटर के साथ शुरू हुआ था जो आज बढ़कर 288 स्टेशन और 393 किलोमीटर का हो गया है.