नौ साल की बच्ची के साथ कथित गैंगरेप, हत्या से रोष
४ अगस्त २०२१संदिग्ध हालात में नौ साल की बच्ची की मौत और रविवार, 1 अगस्त को बच्ची के पिता के बिना सहमति अंतिम संस्कार के बाद विरोध प्रदर्शन तीसरे दिन बुधवार को भी जारी रहा. परिवार और नांगल गांव के लोगों ने आरोपियों को फांसी की सजा की मांग करते हुए अपना प्रदर्शन जारी रखा है. पुलिस ने कथित रेप और हत्या के मामले में चार आरोपियों को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है.
पानी लाने गई बच्ची और नहीं लौटी
बच्ची के पिता का कहना है कि रविवार शाम करीब 5:30 बजे उनकी बेटी श्मशान घाट से पानी लाने गई थी, जिसके बाद वह वापस नहीं लौटी. उन्होंने मीडिया से कहा, "पंडित ने कुछ लोगों को भेजकर मेरी पत्नी को बुलाया और बताया कि हमारी बेटी नहीं रही. जब पूछा कि क्या हुआ, तो पंडित ने कहा कि वॉटर कूलर में करंट आने की वजह से उसकी मौत हो गई."
पिता का कहना है कि पंडित ने एक कागज पर दस्तखत करने को कहा. पिता ने बताया, "जब मैंने इनकार कर दिया तो मेरी पत्नी से दस्तखत करने को कहा. उसने भी इनकार कर किया. इसके बाद जबरदस्ती मेरी बेटी का अंतिम संस्कार कर दिया."
दक्षिण पश्चिम दिल्ली के डीसीपी इंगित प्रताप सिंह के मुताबिक डीडीयू अस्पताल में हुए पोस्टमॉर्टम से बच्ची की मौत के कारणों का पता नहीं चल पाया है. दिल्ली पुलिस ने वॉटर कूलर को फॉरेंसिक जांच के लिए एफएसएल लैब भेजा है जिसके बारे में दावा किया जा रहा था कि इससे ही बच्ची को करंट लगा है. जांच के बाद ही यह पता चल पाएगा कि कूलर में करंट आ रहा था कि नहीं.
पुलिस के रवैये पर सवाल
पीड़ित परिवार और नांगल गांव के लोग पुलिस के रवैये से खासे नाराज हैं. लोग आरोप लगा रहे हैं कि पुलिस ने हल्की धाराओं में मामला दर्ज किया. हालांकि बाद में एससी/एसटी आयोग के दखल के बाद गैंगरेप, हत्या और पोक्सो एक्ट जैसी धाराएं लगाई गईं.
दिल्ली पुलिस के मुताबिक चार आरोपी-राधेश्याम (पंडित), कुलदीप कुमार, लक्ष्मी नारायण और मोहम्मद सलीम को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया गया है. एसीपी रैंक का पुलिस अधिकारी इस मामले की तफ्तीश करेगा.
इस बीच दिल्ली महिला आयोग ने बच्ची की मौत के मामले में दिल्ली पुलिस को नोटिस जारी किया है और पुलिस को पांच अगस्त को तलब किया है. दिल्ली महिला आयोग ने बच्ची की मौत को गंभीर मामला बताया है और कहा है कि इसपर तत्काल ध्यान देने की जरूरत है.
पीड़ित परिवार से नेताओं की मुलाकात
बुधवार को कांग्रेस सांसद राहुल गांधी ने पीड़ित परिवार से मुलाकात की और परिवार के लिए न्याय की मांग की.
दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने भी 9 साल की मासूम के साथ वारदात की निंदा की है. उन्होंने ट्वीट कर कहा,"दिल्ली में 9 साल की मासूम के साथ हैवानियत के बाद हत्या बेहद शर्मनाक है. दिल्ली में कानून-व्यवस्था दुरुस्त किए जाने की जरूरत है. दोषियों को जल्द से जल्द फांसी की सजा मिलनी चाहिए."
मंगलवार को हुए एक प्रदर्शन में निर्भया की मां भी शामिल हुईं और बच्ची के साथ ऐसी बर्बरता करने वालों के लिए फांसी की मांग की. भीम आर्मी के प्रमुख चंद्रशेखर आजाद ने पीड़ित परिवार को कानूनी मदद की पेशकश की है. मंगलवार को वह भी प्रदर्शनकारी लोगों के साथ धरने पर बैठ गए और इंसाफ की मांग की. उन्होंने कहा इस घटना को हाथरस की घटना की तर्ज पर अंजाम दिया गया है.
पीड़ित परिवार राजस्थान के भरतपुर का रहने वाला है और वह रोजगार की तलाश में दिल्ली आया था, जहां वह कूड़ा बीनकर घर का गुजारा करता है. परिवार में एक ही बच्ची थी.