1. कंटेंट पर जाएं
  2. मेन्यू पर जाएं
  3. डीडब्ल्यू की अन्य साइट देखें

बीजेपी सांसद ने किया समुदाय विशेष के बहिष्कार का ऐलान

आमिर अंसारी
१० अक्टूबर २०२२

दिल्ली में एक सभा में बीजेपी के सांसद ने एक सुमदाय विशेष के खिलाफ भड़काऊ बयान दिया है. सांसद ने समुदाय के संपूर्ण बहिष्कार का ऐलान किया.

https://p.dw.com/p/4HzSN
फाइल तस्वीर
फाइल तस्वीरतस्वीर: DW/O. Singh Janoti

पश्चिमी दिल्ली से बीजेपी सांसद प्रवेश वर्मा के एक कार्यक्रम में समुदाय विशेष के खिलाफ बयान पर बवाल मच गया है. पुलिस ने कार्यक्रम के आयोजकों पर मामला तो दर्ज कर लिया है लेकिन आरोप लग रहे हैं कि वहां मौजूद नेताओं के खिलाफ कोई कार्रवाई नहीं की गई है.

दिल्ली में रविवार को विश्व हिंदू परिषद ने एक हिंदू युवक की हत्या के विरोध में 'विराट हिंदू सभा' का आयोजन किया था. इस सभा में बीजेपी के सांसद प्रवेश वर्मा ने समुदाय विशेष के खिलाफ विवादित बयान दिया.

बजरंग दल के पत्थर अब बच्चों तक पहुंचने लगे

उन्होंने वहां मौजूद लोगों से समुदाय विशेष के लोगों के बहिष्कार की अपील की. उन्होंने कहा, "ये रेहड़ियां लगा रहे हैं, इनकी रेहड़ी से सब्जी खरीदने की जरूरत नहीं है. ये मांस-मच्छी की दुकान खोलते हैं, वहां पर एमसीडी को बोलकर जिनके पास लाइसेंस नहीं है उनको बंद कराने की जरूरत है. ये लोग रेस्तरां खोलते हैं, इनका संपूर्ण बहिष्कार होना चाहिए."

वर्मा आगे कहते हैं, "जहां-जहां ये आपको दिखाई दे, मैं कहता हूं अगर इनका दिमाग ठीक करना है, इनकी तबीयत ठीक करनी है, तो एक ही इलाज है वह है संपूर्ण बहिष्कार."

अमेरिका ने की भारत में पैगंबर पर विवादित टिप्पणी की निंदा

वर्मा भीड़ से भी कहते हैं कि अगर वे इस बात से सहमत हैं तो हाथ उठाकर कहे सहमत हैं. वर्मा के सामने बैठी भीड़ भी उनकी बातों को दोहराती है और संपूर्ण बहिष्कार की बात को दोहराती है.

सोशल मीडिया पर वर्मा का यह बयान तेजी से वायरल हो रहा है. मीडिया रिपोर्टों के मुताबिक दिल्ली पुलिस ने कार्यक्रम के आयोजकों पर बिना अनुमति के कार्यक्रम करने के आरोप में मामला दर्ज किया है.

वहीं अब इस मामले पर राजनीति भी शुरू हो गई है. एआईएमआईएम प्रमुख असदुद्दीन ओवैसी ने वर्मा के बयान का वीडियो ट्वीट करते हुए लिखा, "भाजपा-आरएसएस का सांसद देश की राजधानी में, खुली सभा में मुसलमानों का बहिष्कार करने की शपथ ले रहा है. आरएसएस के मोहन भागवत ने कहा था कि मुसलमानों में झूठा डर फैलाया जा रहा है. सच तो यही है कि बीजेपी ने मुसलमानों के खिलाफ जंग का आगाज कर दिया है. दिल्ली के मुख्यमंत्री और अमित शाह ने चुप्पी साध रखी है."

इस सभा का आयोजन उत्तर-पूर्वी दिल्ली के सुंदर नगरी में हुआ था. आरोप है कि भड़काऊ बयान देने वालों में लोनी के विधायक नंदकिशोर गुर्जर भी शामिल थे. कथित तौर पर इसका आयोजन मनीष नाम के व्यक्ति की हत्या के खिलाफ किया गया था. मनीष की हत्या सुंदर नगरी में ही हुई थी. मनीष की हत्या का आरोप छह अल्पसंख्यक समुदाय के लोगों पर लगा था और पुलिस ने उन्हें गिरफ्तार कर लिया था. पुलिस ने हत्या की वजह पुरानी रंजिश बताई थी.

इस विषय पर और जानकारी को स्किप करें

इस विषय पर और जानकारी