कोरोना वायरस के बीच गर्मी, बाढ़ और टिड्डी दल के हमले का संकट
1.3 अरब आबादी वाले देश भारत में इस वक्त ना सिर्फ कोरोना वायरस को लेकर दहशत का माहौल है बल्कि अलग-अलग क्षेत्रों में अलग-अलग समस्या आई हुई है. कोरोना के बाद अम्फान और अब टिड्डियों के हमले का खतरा बढ़ता जा रहा है.
कोरोना वायरस
भारत में कोरोना वायरस का पहला मामला 30 जनवरी को सामने आया था. 28 मई तक भारत में कोरोना वायरस के कुल 1,58,333 मामले हो चुके हैं. तेजी से बढ़ते मामलों की वजह से भारत अब टॉप 10 संक्रमित देशों में शामिल हो गया है.
अम्फान
चक्रवाती तूफान अम्फान ने पिछले हफ्ते पश्चिम बंगाल और ओडिशा में जमकर तबाही मचाई. भारत के दो राज्यों के अलावा तूफान का कहर बांग्लादेश में भी दिखा. शक्तिशाली तूफान के कारण एक सौ लोगों की मौत हो गई. यूनेस्को की धरोहरों की सूची में शामिल सुंदरबन में भी खासी तबाही हुई है. यहां मैंग्रोव के लगभग 13,000 पेड़ उखड़ गए.
गर्म थपेड़े
भारत के कई क्षेत्र इस वक्त भीषण गर्मी की चपेट में हैं. देश के कई शहरों में तापमान 45 से लेकर 50 डिग्री सेल्सियस के बीच पहुंच गया है. राजधानी दिल्ली में करीब दो दशक बाद इतनी गर्मी पड़ी है.
टिड्डी दल का हमला
पाकिस्तान से आए टिड्डी दल को लेकर देश के कई राज्यों में भय का माहौल है. एक दल में लाखों टिड्डियां होती हैं और वह पल भर में फसलें खा जाती हैं. राजस्थान के बाद अब दिल्ली, मध्य प्रदेश में भी टिड्डी दल के हमले का खतरा बढ़ता दिख रहा है. टिड्डी दल ने अब तक भारत में 50,000 हेक्टेयर की फसल बर्बाद कर दी है.
बाढ़
उत्तरपूर्वी राज्य असम भयानक बाढ़ की चपेट में है. मौसम विभाग ने आने वाले दिनों में और अधिक बारिश की चेतावनी दी है. असम में बाढ़ के कारण दो लाख से अधिक लोग प्रभावित हुए हैं. वहीं मेघालय में भारी बारिश के कारण बाढ़ जैसे हालात बन गए हैं. गारो हिल्स में अचानक आई बाढ़ के कारण क्वारंटीन केंद्र भी चपेट में आ गया है.
__________________________
हमसे जुड़ें: Facebook | Twitter | YouTube | GooglePlay | AppStore