2017 में कहां कितने गुलाम
दुनिया में दासता आज भी जारी है. ग्लोबल स्लेवरी इंडेक्स के मुताबिक आज भी तीन करोड़ 58 लाख आधुनिक गुलाम हैं. बीते एक साल में शीर्ष 10 देशों की कतार में कई नए देश शामिल हुए हैं. भारत यहां सबसे ऊपर दिखता है.
नंबर 10, इंडोनेशिया
इंडोनेशिया में सात लाख से ज्यादा लोग गुलाम हैं. यह शीर्ष के 10 देशों में इसी साल शामिल हुआ है.
नंबर 9, डीआर कांगो
इस अफ्रीकी देश में एक साल के भीतर दासों की संख्या दोगुनी हो गई है अब यहां 8 लाख से ज्यादा गुलाम हैं.
नंबर 8, नाइजीरिया
यहां 8 लाख 75 हजार गुलाम हैं.
नंबर 7, रूस
दुनिया की ताकत बनने को लड़ते रूस में 10 लाख गुलाम हैं.
नंबर 6 उत्तर कोरिया
परमाणु हथियार जुटाने में लगे देश में गुलामों की संख्या भी अच्छी खासी है. यहां कुल 11 लाख लोग गुलामी की बेड़ियों में जकड़े हैं.
नंबर 5, उज्बेकिस्तान
यह देश 12 लाख से ज्यादा गुलामों का घर बन चुका है.
नंबर 4, बांग्लादेश
भारत के इस पड़ोसी देश में 15 लाख 31 हजार लोग गुलाम हैं. यहां गुलामों की संख्या में बीते एक साल में काफी ज्यादा इजाफा हुआ है.
नंबर 3, पाकिस्तान
देश की 1.13 फीसदी आबादी यानी करीब 21 लाख 34 हजार लोग गुलाम हैं.
नंबर 2, चीन
दूसरी सबसे बड़ी अर्थव्यवस्था चीन में 33 लाख गुलाम हैं. आबादी के लिहाज से 0.247 फीसदी.
नंबर 1, भारत
दुनिया के सबसे बड़े लोकतंत्र भारत में एक करोड़ 83 लाख लोग गुलाम हैं. ये भारत की कुल आबादी का 1.4 फीसदी है.