किसके पास कितने विमानवाहक युद्धपोत हैं
विमानवाहक युद्धपोत समंदर में चलता फिरता एयरबेस है, जिस पर विमान उतर सकते हैं और उड़ान भर सकते हैं. चलिए जानते हैं किस देश के पास कितने विमानवाहक युद्धपोत हैं.
थाईलैंड
थाईलैंड के पास इस समय एक विमानवाहक युद्धपोत है जिसे 1997 में तैयार किया गया था. थाई नौसेना में शामिल यह पोत आज भी अपनी सेवाएं दे रहा है.
नीदरलैंड्स
1940 के दशक के आखिर में नीदरलैंड्स ने ब्रिटेन से दो विमानवाहक युद्धपोत खरीदे थे. इनमें से एक 1968 में अर्जेंटीना को बेच दिया गया और दूसरा 1971 में बेड़े से हटा दिया गया.
अर्जेंटीना
नीदरलैंड्स से खरीदा गया विमानवाहक युद्धपोत 1969 से 1999 तक सेवा में रहा. इससे पहले अर्जेंटीना के पास 1959 से 1969 तक एआरए इंडिपेंडेंसिया नाम का विमानवाहक युद्धपोत था.
ब्राजील
इस समय ब्राजील के पास फ्रांस में निर्मित एक विमानवाहक युद्धपोत है. इससे पहले 1960 के दशक में खरीदा गया विमानवाहक पोत 2001 तक ब्राजीली नौसेना में शामिल रहा.
स्पेन
खुआन कार्लोस नाम का विमानवाहक युद्धपोत 2010 से स्पेन की नौसेना का हिस्सा है. स्पेन के पास एक विमानवाहक युद्धपोत रिजर्व में भी है.
ऑस्ट्रेलिया
ऑस्ट्रेलिया के पास अलग अलग समय में तीन विमानवाहक युद्धपोत रहे हैं. इनमें से दो 1950 के दशक के आखिर तक और एक 1982 तक सेवा में रहा.
कनाडा
पिछली सदी के मध्य तक कनाडा के पास ऐसे पांच युद्धपोत थे, जिन्हें 1960 और 1970 के दशक तक खत्म कर दिया गया. अब कनाडा के पास ऐसा कोई युद्धपोत नहीं है.
भारत
रूस में तैयार आईएनएस विक्रमादित्य 2013 से भारतीय नौसेना का हिस्सा है. आईएनएस विक्रांत 2016 तक इस्तेमाल होने के बाद रिजर्व में है. एक विमानवाहक युद्धपोत कोच्चि में तैयार हो रहा है.
रूस
इस समय रूस के पास सिर्फ एक विमानवाहक युद्धपोत है. सोवियत संघ के विघटन के बाद रूस ने चार विमानवाहक युद्धपोतों में से तीन को स्क्रैप कर दिया जबकि एक भारत को बेच दिया था.
जापान
दूसरे विश्व युद्ध से पहले जापान के पास 20 विमानवाहक युद्धपोत थे, जिनमें से 18 को अमेरिका ने लड़ाई में तबाह कर दिया. बाकी दो जापान ने 1946 में स्क्रैप कर दिए.
फ्रांस
फ्रांस की नौसेना के पास इस समय एक विमानवाहक युद्धपोत है. फ्रांस ने दूसरे विश्व युद्ध के बाद के दशकों में सात विमानवाहक युद्धपोतों को स्क्रैप किया है.
जर्मनी
जर्मनी ने बीसवीं सदी की शुरुआत से लेकर दूसरे विश्व युद्ध तक आठ विमानवाहक युद्धपोत तैयार करने की योजना बनाई थी, जो पूरी नहीं हो सकी. फिलहाल जर्मनी के पास ऐसा कोई युद्धपोत नहीं है.
ब्रिटेन
ब्रिटेन के पास अभी कोई विमानवाहक युद्धपोत नहीं है, लेकिन वहां दो विमानवाहक युद्धपोत बनाने पर काम चल रहा है. कभी ब्रिटेन के पास ऐसे 40 पोत थे. इनमें चार दूसरे विश्व युद्ध में तबाह हो गए जबकि बाकी को स्क्रैप कर दिया गया.
इटली
इटली की नौसेना के पास अभी दो विमानवाहक युद्धपोत हैं जिनमें से एक 1985 और दूसरा 2008 से काम कर रहा है. 1944 में इटली का एक विमानवाहक युद्धपोत डूब गया था जबकि एक 1950 के दशक में स्क्रैप कर दिया गया.
चीन
चीन ने पूरी तरह अपने देश में तैयार विमानवाहक पोत को 13 मई 2018 को समंदर में उतारा. इससे पहले चीनी नौसेना के पास रूस में निर्मित एक विमानवाहक युद्धपोत है, जिसे 1998 में यूक्रेन से खरीदा गया.
अमेरिका
अमेरिका के पास दस विमानवाहक युद्धपोत हैं जबकि एक रिजर्व में भी है. ये युद्धपोत अत्याधुनिक तकनीक से लैस हैं. अब तक अमेरिका 56 विमानवाहक युद्धपोत स्क्रैप कर चुका है.