1. कंटेंट पर जाएं
  2. मेन्यू पर जाएं
  3. डीडब्ल्यू की अन्य साइट देखें
समाज

लॉकडाउन में ये सब कर रहे हैं सितारे

२५ मार्च २०२०

लॉकडाउन में सितारे भी अपने घरों में सिमटे हैं. वे कोरोना वायरस को लेकर लोगों को जागरुक कर रहे हैं, सोशल मीडिया के जरिए सावधानी बरतने की सलाह दे रहे हैं.

https://p.dw.com/p/3a178
Indien Schauspieler Amitabh Bachchan
तस्वीर: picture alliance/ZUMA Press/India Today

आमतौर पर फिल्मी सितारे और क्रिकेट खिलाड़ी अपने पेशे में व्यस्त रहते हैं, लेकिन कोरोना वायरस की वजह से देश में 21 दिनों का लॉकडाउन जारी है.चाहे आम लोग हों या फिर फिल्मी सितारे अब सभी एक ही श्रेणी में आ गए हैं और सभी अपने-अपने घरों में बंद हैं. सुविधाओं में फर्क हो सकता है लेकिन सब के सब अपने घरों के भीतर कैद हैं. सभी की कोशिश है कि वायरस के संक्रमण से खुद को और अपने परिवार को बचाया जाए. लॉकडाउन के दौरान सदी के महानायक कहलाए जाने वाले अमिताभ बच्चन ने एक कविता ट्वीट किया.

क्रिकेटर विराट कोहली और उनकी अभिनेत्री पत्नी अनुष्का शर्मा ने भी इंस्टाग्राम पर एक वीडियो पोस्ट कर लोगों से घर पर रहने की अपील की. उन्होंने अपने वीडियो में लोगों से कहा घर पर ही रहिए और हौसला रखिए, कोरोना के साथ जंग जीतने में समय लगेगा.

वहीं अक्षय कुमार ने लोगों से लॉकडाउन को मानने को कहा और सवाल किया कि किन लोगों को लॉकडाउन का मतलब नहीं पता है.उन्होंने अपने वीडियो में बताया कि उनकी भी हालत इस महामारी के कारण खराब है.

अभिनेता से नेता बने परेश रावल ने भी एक वीडियो शेयर कर बताया कि कोरोना वायरस ना तो जात देखता है और ना ही धर्म. उन्होंने लोगों से कोरोना वायरस से बचने के लिए घरों में रहने की अपील की.

अपील के साथ बॉलीवुड के सितारे तालाबंदी के दौरान क्या कर रहे हैं इसको लेकर वीडियो भी साझा कर रहे हैं. अभिनेत्री शिल्पा शेट्टी सोशल मीडिया पर लगातार वीडियो शेयर कर रही हैं. वह अपनी फिटनेस के बारे में बात कर रही हैं. इस वीडियो में उनका बेटा विहान भी बॉडी बिल्डिंग के पोज देता दिख रहा है.

कोरोना वायरस के कारण लॉकडाउन में वह सब देखने को मिल गया जो आमतौर पर देखने को नहीं मिलता है. अभिनेत्री कटरीना कैफ ने भी सोशल मीडिया पर वीडियो साझा किया है जिसमें वह बता रही हैं कि हाउस हेल्प भी सेल्फ-आइसोलेशन में हैं इसलिए वह और उनकी बहन भी बर्तन धो रही हैं.

यही नहीं क्रिकेटर भी अपने फैंस के लिए वीडियो साझा कर रहे हैं कि वह कैसे लॉकडाउन में समय बिता रहे हैं. शिखर धवन ने वीडियो साझा कर दिखाया कि वह घर पर रहकर इन दिनों कपड़े धो रहे हैं.

सभी सितारों का मूल मंत्र यही है कि किसी तरह से वह यह बात अपने फैंस को समझा पाए कि लॉकडाउन के समय में किसी भी हालत में घर से बाहर नहीं निकलना है. चाहे आप बॉलीवुड की फिल्में देखते हो या नहीं लेकिन इस वक्त घर में रहना ही सबसे बेहतर विकल्प है.

__________________________

हमसे जुड़ें: Facebook | Twitter | YouTube | GooglePlay | AppStore