कोरोना संकट और मशीन का साथ
कोरोना वायरस महामारी संकट के समय में इंसानों की मदद के लिए रोबोट और आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस का इस्तेमाल किया जा रहा है. कहीं डॉक्टरों की सेना इस महामारी से निपट रही है तो कहीं रोबोट और ड्रोन साथ निभा रहे हैं.
मास्क वाले रोबोट
एक भारतीय स्टार्टअप कंपनी ने एक ऐसा रोबोट तैयार किया है जो कोरोना वायरस संक्रमण को लेकर जागरुकता फैलाता है. केरल के कोच्चि में स्टार्टअप कंपनी असिमोव रोबोटिक्स ने ऐसे दो रोबोट तैयार किए हैं जो हैंड सैनेटाइजर और मास्क बांट रहे हैं.
रोबोट पुलिस
वायरस के संक्रमण से पुलिस और सेना भी नहीं बच पा रही है. ऐसे में पुलिस रोबोट का सहारा ले रही है. ट्यूनीशिया में लॉकडाउन का पालन कराने के लिए पुलिस ने सड़कों पर रोबोट को ही उतार दिया. इस रोबोट में इंफ्रारेड कैमरे लगे हैं और यह रिमोट की मदद से काम करता है. जरूरत पड़ने पर लाल बत्ती जलती है और अलार्म भी बजता है.
कोरोना पर सलाह
5जी तकनीक आधारित रोबोट बीजिंग की तकनीक कंपनी के कर्मचारियों को चिकित्सा सलाह देता हुआ. कंपनी के कर्मचारी चेहरे पर मास्क लगाए हुए हैं और रोबोट उन्हें इशारे कर रहा है. कोरोना वायरस जैसे घातक संक्रमण में ऐसे रोबोट काफी हद तक मददगार साबित हो रहे हैं.
इलाज में भी मदद
तकनीक की मदद से इंसान इस महामारी से निपटने की कोशिश कर रहा है. कहीं रोबोट हैंड सैनेटाइजर बांट रहे हैं तो कहीं इलाज में मदद करते दिख रहे हैं. इस तरह से स्वास्थ्यकर्मी संक्रमण से कुछ हद तक बच सकते हैं.
ड्रोन से निगरानी
कोरोना वायरस के दौरान कई शहरों में ड्रोन के जरिए लॉकडाउन के पालन की निगरानी की जा रही है. पुलिस ड्रोन कैमरों की मदद से नियमों का उल्लंघन करने वालों पर कार्रवाई भी कर रही है. ड्रोन की मदद से प्रभावित इलाकों में सैनेटाइजेशन भी किया जा रहा है.