अब भी जारी है हिंसा का दौर
१९ अप्रैल २०२२दिल्ली के जहांगीरपुरी इलाके में हुई सांप्रदायिक हिंसा के दो दिन बाद देश के अन्य कई राज्यों से ताजा हिंसक घटनाओं और सांप्रदायिक तनाव की खबरें आईं. मुंबई की आरे कॉलोनी में एक धार्मिक यात्रा के दौरान दो समुदायों के लोगों के बीच हिंसा हो गई, जिसके बाद 25 लोगों को गिरफ्तार कर लिया गया.
वहीं महाराष्ट्र के अमरावती में एक धार्मिक झंडे के हटा दिए जाने के बाद दो समुदायों के लोगों के बीच झगड़ा हो गया, जिसके बाद पुलिस को धारा 144 लागू करनी पड़ी. उधर गुजरात के वडोदरा में एक सड़क हादसे के बाद हुए झगड़े ने भी सांप्रदायिक रूप ले लिया.
(पढ़ें: दिल्ली: गौ हत्या के संदेह पर पीट पीट कर मार डाला)
दिल्ली से लेकर कर्नाटक तक
देखते ही देखते दो समुदायों के लोग जमा हो गए और एक दूसरे पर पत्थर फेंकने लगे. धीरे धीरे हिंसा और भड़क उठी, जिसमें कई लोग घायल हो गए, कई वाहनों के साथ तोड़ फोड़ की गई और एक धार्मिक स्थल को भी नुकसान पहुंचाया गया. पुलिस ने अभी तक कम से कम 19 लोगों को गिरफ्तार किया है.
कर्नाटक में राजधानी बेंगलुरु से करीब 400 किलोमीटर दूर हुबली में एक व्हाट्सऐप संदेश को लेकर बवाल हो गया, जिसके बाद भड़की हुई एक भीड़ ने एक पुलिस थाने पर हमला कर दिया. इस मामले में करीब 40 लोगों को गिरफ्तार किया गया है और हुबली में चार दिनों के लिए प्रतिबंधक नियम लागू कर दिए गए हैं.
(पढ़ें: अब दिल्ली में हुई मुस्लिमों के खिलाफ भड़काऊ बयानबाजी)
दूसरी तरफ दिल्ली में 17 अप्रैल को हुई हिंसा की जांच के दौरान पुलिस ने बताया है कि जिस हनुमान जयंती यात्रा के बाद हिंसा भड़की उस यात्रा को निकालने के लिए प्रशासन की अनुमति नहीं ली गई थी. पुलिस ने बताया कि इस वजह से यात्रा के आयोजकों के खिलाफ केस दर्ज किया गया है.
कई मीडिया रिपोर्टों में दावा किया गया है कि इस यात्रा में शामिल लोगों के हाथों में बंदूक जैसे हथियार भी थे, जिनका खुलेआम प्रदर्शन किया जा रहा था. सोशल मीडिया पर इन दृश्यों को दिखाने वाले कई वीडियो भी मौजूद हैं. पुलिस ने इस संबंध में अभी कुछ नहीं कहा है.