किसिंग सीन के कारण बैन हुई फिल्म
एंजेलिना जोली, गेमा चान, सलमा हाएक और ब्रायन टाइरी हेनरी जैसे स्टार्स से सजी फिल्म ‘इटरनल्स’ को खाड़ी देशों में बैन कर दिया गया. वजह है एक किसिंग सीन.
किसिंग सीन के कारण प्रतिबंध
ऑस्कर जीत चुकीं निर्देशक क्लोई जाओ की फिल्म इटरनल्स में एलजीबीटीक्यू किरदार दिखाए गए हैं. समलैंगि किरदार किस भी करते नजर आते हैं.
सऊदी अरब, कतर, कुवैत
खाड़ी देशों में समलैंगिकता अपराध है, इसलिए यह सीन वहां बर्दाश्त नहीं किया गया. हालांकि सिनेमा के इतिहास में यह फिल्म मील का पत्थर है. इसमें किरदारों को निभाने वाले कलाकारों की खूब विविधता है. अनेक अश्वेत कलाकार हैं और पहली बार एक बहरी सुपरहीरो भी नजर आई.
ऑनलाइन भी नफरत
फिल्म में अश्वेत समलैंगिक किरदार को किस करते देख काफी लोग नाराज हुए हैं. आईएमडीबी और अन्य वेबसाइटों को अपने रिव्यू सेक्शन को ही बंद करना पड़ा क्योंकि हजारों की तादाद में एक-एक स्टार दिया जा रहा था, जबकि फिल्म सिनेमा में आई भी नहीं थी.
‘ज्यादा ही विविधता है’
आलोचक कहते हैं कि फिल्म में ज्यादा ही विविधता दिखाई गई है. न्यूज साइट इनसाइडर का कहना है कि कई बार पहले भी ऐसा हो चुका है जब विविधता भरी फिल्मों जैसे स्टार वॉर्स और कैप्टन मार्वल को जानबूझकर खराब रेटिंग दी गई.
कई अनूठे प्रयोग
फिल्म में कई अनूठे प्रयोग किए गए हैं जैसे कि एक नई साइन लैंग्वेज जिसे पहली बहरी कलाकार लॉरेन रिडलॉफ ने इस्तेमाल किया है. टेकरेडार को दिए एक इंटरव्यू में उन्होंने बताया था कि अपने किरदार के लिए उन्होंने यह नई संकेत भाषा तैयार की थी.
पहला दक्षिण भारतीय सुपरहीरो
फिल्म में पाकिस्तानी एक्टर कुमैल नानजियानी ने सुपरहीरो किंगो का किरदार निभाया है, जो मार्वल फिल्म का पहला दक्षिण भारतीय सुपरहीरो है.