1. कंटेंट पर जाएं
  2. मेन्यू पर जाएं
  3. डीडब्ल्यू की अन्य साइट देखें
स्वास्थ्यसंयुक्त राज्य अमेरिका

अमेरिका में अश्वेत महिलाओं का हत्यारा हृदय रोग

२५ फ़रवरी २०२२

अमेरिकन हार्ट एसोसिएशन के मुताबिक अमेरिका में हृदय रोग मृत्यु का प्रमुख कारण है. जबकि देश की अश्वेत महिलाओं का यह हत्यारा नंबर एक है. हर साल करीब 50 हजार अश्वेत महिलाओं की दिल की बीमारी से मौत होती है.

https://p.dw.com/p/47a3a
तस्वीर: Imago/Science Photo Library

स्टेफनी जॉनसन की मां और बहन की 30 दिनों के भीतर ही से मौत हो गई. अब उन्होंने उच्च रक्तचाप से होने वाले इस रोग से लड़ाई को अपना मिशन बना लिया है. अमेरिका में 20 वर्ष से अधिक आयु की लगभग आधी अश्वेत महिलाओं को हृदय रोग है, लेकिन अधिकांश महिलाएं इस खतरे से अनजान रहती हैं.

जॉनसन ने अश्वेत महिलाओं के बीच जागरूकता बढ़ाने के लिए एक गैर-लाभकारी समूह रिलीज द प्रेशर (आरटीपी) बनाया है. अमेरिकन हार्ट एसोसिएशन की संचार और उत्पाद रणनीति की उपाध्यक्ष जॉनसन कहती हैं, "गैर-हिस्पैनिक गोरों की तुलना में अफ्रीकी अमेरिकियों और अश्वेत अमेरिकियों में हृदय रोग से मरने की संभावना 30 फीसदी अधिक है."

ट्रस्ट वीमेन्स हेल्थकेयर की संस्थापक और मुख्य कार्यकारी अधिकारी डॉ. पेगी रॉबर्ट्स कहती हैं, "उच्च रक्तचाप से हृदय रोग का खतरा बढ़ता है क्योंकि उस वक्त हृदय पर दबाव काफी रहता है."

स्ट्रोक, दिल का दौरा, धमनी विस्फार और हृदय अतालता प्रमुख जोखिम हैं. नस्लवाद से तनाव के कारण भी रक्तचाप बढ़ सकता है.

दडीटॉक्सनाउ.कॉम (TheDetoxNow.com) की संस्थापक न्यूट्रिशनिस्ट कोच गेसी थॉम्पसन की 2020 में तनाव के कारण रक्तचाप इतना बढ़ गया था कि वह मरने ही वाली थीं, अब वह डिजिटल हृदय स्वास्थ्य किट लोगों को दे रही हैं और साथ ही एक लाख अश्वेत महिलाओं तक कलाई पर बांधने वाली ब्लड प्रेशर पट्टी पहुंचाने में आरटीएल की मदद कर रही हैं.

एए/सीके (रॉयटर्स)

इस विषय पर और जानकारी को स्किप करें

इस विषय पर और जानकारी

और रिपोर्टें देखें