बीजेपी को 2021-22 में कांग्रेस से छह गुना अधिक चंदा मिला
भारतीय निर्वाचन आयोग ने बताया है कि साल 2021-22 में किस राजनीतिक दल को बतौर चंदे के रूप में कितनी राशि मिली है. जानिए किस पार्टी के खाते में कितने धन गए.
बीजेपी पर "धनवर्षा"
चुनाव आयोग के आंकड़ों के मुताबिक सत्तारूढ़ भारतीय जनता पार्टी को वित्त वर्ष 2021-22 के दौरान चंदे के रूप में 614.53 करोड़ रुपये मिले. विपक्षी दल कांग्रेस द्वारा जुटाई राशि से यह छह गुना अधिक है.
कांग्रेस को मात्र 95 करोड़
चुनाव आयोग के ताजा आंकड़ों के मुताबिक इस अवधि में कांग्रेस को 95.46 करोड़ रुपये का चंदा मिला. राजनीतिक दलों ने प्राप्त चंदों को लेकर चुनाव आयोग को आंकड़े दिए थे.
टीएमसी को कितना मिला चंदा
पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी की पार्टी टीएमसी को इस अवधि में 43 लाख रुपये बतौर चंदे के रूप में मिला. आयोग को भेजी रिपोर्ट में राजनीतिक दल सिर्फ 20,000 रुपये या इससे अधिक एकमुश्त चंदा देने वालों का ब्यौरा ही चुनाव आयोग को भेजते हैं.
टीएमसी से ज्यादा चंदा सीपीएम को मिला
निर्वाचन आयोग ने देश की आठ राजनीतिक पार्टियों में से चार की आय-व्यय रिपोर्ट सार्वजनिक की है. इसके मुताबिक केरल में सत्तारूढ़ सीपीएम को 10 करोड़ 5 लाख रुपये का चंदा मिला.
आप को 44 करोड़ का चंदा
दिल्ली और पंजाब में सरकार चलाने वाली आम आदमी पार्टी को वित्त वर्ष 2021-22 में 44.54 करोड़ रुपये मिले. आम आदमी पार्टी दिल्ली, पंजाब और गोवा में एक मान्यता प्राप्त राज्य पार्टी है.
पार्टियों को देना होता है हिसाब
जनप्रतिनिधित्व अधिनियम के मुताबिक पार्टियां व्यक्तिगत दाताओं और संस्थाओं से मिले 20,000 रुपये से अधिक के योगदान की वार्षिक रिपोर्ट पेश करती हैं. व्यक्तियों और संस्थाओं के अलावा, चुनावी ट्रस्ट भी पार्टियों की किटी में योगदान करते हैं.