2024 की इन तस्वीरों में महसूस करें अंतरिक्ष का रोमांच
इस साल चंद्रमा के सुदूर भाग से पत्थर और मिट्टी के नमूने लाने में चीन कामयाब रहा. सूर्य की सतह पर एक साथ हुए चार विस्फोट कैमरे में कैद हुए. देखिए 2024 में अंतरिक्ष से आई ऐसी कुछ यादगार तस्वीरें.
चांद के सुदूर हिस्से से नमूने लाया चीन
चांद की यह तस्वीर भले ही बहुत शानदार नहीं है, लेकिन यह बहुत महत्वपूर्ण है. इस तस्वीर में चांद के सुदूर भाग को देखा जा सकता है. जून 2024 में चीन के चांग ई-6 अंतरिक्षयान ने यहां से उड़ान भरी थी और चांद के अनछुए हिस्से से पत्थर और मिट्टी के नमूने लेकर धरती पर आया था. यह चांद के उस हिस्से से आए पहले नमूने थे.
नींद से जागा जापान का अंतरिक्ष यान
इस तस्वीर में जापान का एसएलआईएम अंतरिक्षयान दिख रहा है. जनवरी, 2024 में चांद की सतह पर इसकी लैंडिंग ठीक तरह से नहीं हो पाई थी. इसके सोलर पैनलों का मुंह गलत दिशा में रह गया था, जिसके चलते इसकी ऊर्जा खत्म हो गई थी. लेकिन नौ दिनों बाद, इसमें ऊर्जा वापस आ गई और इसने चांद पर वैज्ञानिक अवलोकन करना शुरू कर दिया.
नीले सितारे के साये में ब्लैक होल
यूरोप में शोधकर्ताओं की एक अंतरराष्ट्रीय टीम ने इस साल ब्लैक होल, बाइनरी स्टार सिस्टम वीएफटीएस 243 की खोज की. इस कलात्मक तस्वीर में नीले सितारे के साथ ब्लैक होल को देखा जा सकता है. टीम का कहना है कि इस खोज से स्टैलर मास ब्लैक होल्स के निर्माण के बारे में नई जानकारी मिली है. वीएफटीएस 243 लार्ज मैगेलैनिक क्लाउड में स्थित है जो धरती से करीब दो लाख प्रकाश-वर्ष दूर है.
चार जगहों पर एक साथ हुए सौर विस्फोट
अप्रैल 2024 में सूरज की सतह पर एक दुर्लभ घटना हुई. वहां चार अलग-अलग जगहों पर लगभग एक साथ सौर विस्फोट हुए. नासा ने इस अनोखी तस्वीर को खींचा और कहा कि इस घटना के चलते धरती की तरफ एक सौर तूफान आ सकता है. यह इस बात का संकेत था कि सूरज 11 साल लंबे गतिविधि चक्र में अपने चरम पर पहुंच रहा था.
संयोग से मिली बिना तारों वाली आकाशगंगा
वैज्ञानिकों ने 2024 में आकाशगंगा जैसी एक संरचना ढूंढ़ निकाली जिसमें तारे ना के समान थे. अमेरिका के वेस्ट वर्जीनिया की ग्रीन बैंक ऑब्जर्बेटरी में काम कर रही टीम को संयोग से धूल और गैस का पिंड मिला. उनका कहना है कि यह मुख्य रूप से हाइड्रोजन और डार्क मैटर से बना है. इसे नग्न आंखों से नहीं देखा जा सकता. रेडियो संकेतों के जरिए इसका पता चल सका.
अपने अंतिम दिन जी रहा एक तारा
हमारी आकाशगंगा के बाहर मौजूद तारे (डब्ल्यूओएच जी64) की यह नजदीक से ली गई पहली तस्वीर है. यह तारा लार्ज मैगेलैनिक क्लाउड में स्थित है. यूरोपियन साउथर्न ऑब्जर्वेटरी ने नवंबर 2024 में इस तस्वीर को खींचा और बताया कि इस तारे को अपने अंतिम चरणों में गैस और धूल छोड़ते हुए देखा जा सकता है, जिसके बाद यह सुपरनोवा बन जाएगा.
आसमान में दिखा दुर्लभ सूर्यग्रहण
इस साल अक्टूबर में आसमान में दुर्लभ सूर्यग्रहण देखने को मिला. इसमें ग्रहण के दौरान, चंद्रमा ने सूरज को पूरी तरह से नहीं ढका और आसमान में सूरज की रोशनी का एक छल्ला नजर आया. कई देशों में यह ग्रहण नजर आया. इस ग्रहण का दिखना धरती से चंद्रमा की दूरी पर निर्भर करता है.