बुर्के में रहने दो, पाकिस्तान की ईवा का भेद
ईवा बी के गाने ऑनलाइन हिट हैं, हर एक गाने पर लाखों व्यूज मिलते हैं लेकिन जब वह कराची की गलियों में निकलती हैं तो उन्हें कोई पहचान नहीं पाता है. मिलिए पाकिस्तान की बुर्के वाली रैपर से.
पाकिस्तान की बुर्के वाली रैपर
बुर्के में ईवा बी को कोई पहचान नहीं सकता है. लेकिन उनकी आवाज के दीवानों की कोई कमी नहीं है. ईवा का सिर और उनकी आंखें बुर्के से ढकी होती है जिस वजह से लोग उन्हें पहचान नहीं पाते हैं.
"सामने आने पर भी नहीं पहचान पाते"
22 साल की ईवा ने हाल ही में समाचार एजेंसी एएफपी से कहा, "यह बड़ा मजेदार है कि लोग मुझे नहीं पहचानते हैं, वे मेरे गाने बजाते हैं लेकिन जब मैं उनके सामने होती हूं तो वे नहीं जानते कि यह मैं ही हूं."
अमेरिकी रैपर से प्रेरित हैं ईवा
ईवा ने अमेरिकी रैपर एमिनेम और क्वीन लतीफा से प्रेरित होकर गीत लिखना शुरू किया. शुरूआत में उन्होंने अपने रैप को फेसबुक पर पोस्ट किया और फिर धीरे-धीरे उनके रैप को लोगों ने पसंद करना शुरू कर दिया.
संगीत की दुनिया में ईवा का पहला कदम
परिवार को नाराज किए बगैर ईवा चोरी-छिपे अन्य उभरते हुए कलाकारों के साथ रिकॉर्डिंग स्टूडियो में जाती और अपने गाने रिकॉर्ड करती. इसके लिए ईवा परिवार को कहती कि वह पढ़ाई करने के लिए जा रही है.
परिवार ने किया था विरोध
लेकिन एक दिन ईवा के भाई तक उनके गाने की बात पहुंच गई. और परिवार ने इसका विरोध किया. पाकिस्तान के रूढ़िवादी समाज को लेकर परिवार को चिंता थी कि अगर इसके बारे में लोगों को पता चलेगा तो ईवा से शादी कौन करेगा.
ईवा को रोक नहीं पाया परिवार
ईवा के दृढ़ इरादों के सामने परिवार भी टिक नहीं पाया. ईवा कहती हैं, "बाद में उन्होंने महसूस किया कि मैं काफी दृढ़ थी, इसलिए उन्होंने सरेंडर कर दिया. उन्हें इस बात का एहसास हुआ कि मुझे रोका नहीं जा सकता है."
कोक स्टूडियो में ईवा की एंट्री
ईवा को उनकी जिंदगी की सबसे बड़ी कामयाबी तब मिली जब कोका-कोला की अंतरराष्ट्रीय म्यूजिक फ्रैंचाइजी कोक स्टूडियो ने साल 2022 की सीरीज के लिए गीत गाने के लिए बुलाया.
"दो जिंदगी जीना अजीब है"
कोक स्टूडियो के लिए गाया ईवा बी का गाना यूट्यूब पर काफी मशहूर हो रहा है और गाने को कई लाख व्यूज मिल चुके हैं. "कना यारी" म्यूजिक वीडियो में ईवा चमकीले नारंगी रंग के हिजाब में रैपिंग करते नजर रही हैं. ईवा कहती हैं, "दो जिंदगी जीना अजीब है. लोग मुझे जानते हैं, लेकिन साथ ही वे वास्तव में मुझे नहीं जानते हैं."