1. कंटेंट पर जाएं
  2. मेन्यू पर जाएं
  3. डीडब्ल्यू की अन्य साइट देखें

ऑस्ट्रेलिया के समुद्र तट पर हजारों लोग आग में घिरे

३१ दिसम्बर २०१९

ऑस्ट्रेलिया के जंगलों में लगी आग से हालात बेकाबू हो गए हैं. धधकते आग की वजह से रास्ते बंद हो गए हैं और हजारों लोग दक्षिण-पूर्व ऑस्ट्रेलिया के तट पर फंसे हुए हैं.

https://p.dw.com/p/3VWjF
Waldbrände in Australien
तस्वीर: Getty Images/AFP/S. Khan

मंगलवार को दक्षिण-पूर्व ऑस्ट्रेलिया के समुद्र तट पर चार हजार से अधिक लोग आग की वजह से फंस गए. समुद्र के किनारे बसे शहर मल्लाकूटा में छुट्टी मनाने आए पर्यटक और स्थानीय निवासी आग में फंस गए हैं. लोगों को बचाने के लिए हवाई मदद और पानी के जहाजों के इस्तेमाल की योजना बनाई जा रही है. विक्टोरिया के आपातकालीन सेवा प्रबंधन आयुक्त एंड्रयू क्रिस्प ने बताया, "धुएं से पूरा इलाका काला हो गया है और यह बहुत ही डरावना है. समुद्र तट पर चार हजार लोग मौजूद हैं और आसपास के लोगों को हमारे दमकल कर्मचारी बचाने की कोशिश कर रहे हैं."

कुछ लोग आग से बचने के लिए नाव के जरिए समुद्र की तरफ चले गए. उन्होंने यह सोचा था कि आग तट के और करीब आ जाएगी. अधिकारियों ने लोगों से लोकप्रिय समुद्र किनारे से हटकर सुरक्षित जगहों पर जाने को कहा है. क्रिस्प ने बताया, "हम उन लोगों के लिए चिंतित हैं जो अलग-थलग पड़ गए हैं." साथ ही क्रिस्प ने बताया है कि आग की वजह से इलाके में संपत्ति को 'काफी ज्यादा' नुकसान पहुंचा है.

आग के कारण लगातार घातक धुआं उठ रहा है और बचावकर्मियों को राहत पहुंचाने में काफी दिक्कतें पेश आ रही हैं. आग और तेज हवाओं के कारण वातावरण में चिंगारी उड़ रही हैं.  40 डिग्री सेल्सियस से ऊपर का तापमान और 100 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार वाली हवा के कारण विक्टोरिया प्रांत के पूर्वी गिप्सलैंड से तीस हजार लोगों को इलाका छोड़ देने के लिए कहा गया है.


ऑस्ट्रेलिया में आग का तांडव

विक्टोरिया के प्रीमियर डेनियल एंड्रयूज ने बताया कि जो लोग समंदर के किनारे फंसे हुए हैं उन्हें बचाने के लिए नावों का इस्तेमाल किया जाएगा. साथ ही उन्होंने बताया कि चार लापता लोगों के लिए चिंता बढ़ गई है. उनके मुताबिक, "हम उनके ठिकाने की पुष्टि नहीं कर सकते हैं." देश के कई इलाकों में जंगल की आग से भारी तबाही मची हुई है.

सोमवार को मेलबर्न के उपनगरों से करीब एक लाख लोगों को सुरक्षित बचाया गया था. मंगलवार को न्यू साउथ वेल्स और विक्टोरिया में आग की 16 घटनाएं रिपोर्ट की गई. न्यू साउथ वेल्स के समुद्र तटीय शहर बेटमेन बे, के निवासी आग से जान बचाने के लिए तट की तरफ भाग गए हैं. न्यू साउथ वेल्स के छोटे शहरों में आग के कारण तीन लोगों की मौत हो गई है. न्यू साउथ वेल्स ग्रामीण दमकल सेवा ने बताया, "हमारे पास तीन लोगों की जानकारी नहीं है. आग लगने के कारण तीन लोगों की मौत की आशंका है." 

Buschbrände in Australien
तस्वीर: picture-alliance/dpa/AAP/Tasmania Fire Service/W. Frey

न्यू साउथ वेल्स ग्रामीण दमकल सेवा ने चेतावनी जारी करते हुए कहा, "आग आज सुबह बहुत तेजी से फैल रही है. यह लोगों की जिंदगी पर गंभीर खतरा पैदा कर रही है. आग के रास्ते में न आए. लोग जंगलों वाले इलाके से बचें. अगर रास्ता साफ है तो बड़े शहरों या समुद्र तटों की ओर जाएं."


साथ ही पुलिस ऐसे लोगों के ड्राइविंग लाइसेंस की जांच कर रही है जो आग वाले इलाके से आ रहे हैं या फिर उसकी तरफ जा रहे हैं. पुलिस ऐसे लोगों को आग वाले इलाके में जाने से रोक रही है जो उसके निवासी नहीं हैं. दूसरी ओर दमकल कर्मचारी सैमुअल मैकपॉल आग की वजह से मरने वाले 9वें शख्स बन गए. सोमवार को मैकपॉल का 12 टन वजनी दमकल ट्रक आग की चपेट में आ गया और किसी गेंद की तरह हवा में उछल गया. दमकल विभाग के मुताबिक मैकपॉल का ट्रक आग के बवंडर में फंस गया और हादसे में उसकी मौत हो गई. इसी ट्रक में सवार दो और कर्मचारी बुरी तरह से जख्मी हो गए और उनका इलाज अस्पताल में चल रहा है.

अक्टूबर महीने से ऑस्ट्रेलिया के जंगलों में आग लगी हुई है, जिस कारण 34 हजार वर्ग किलोमीटर की जमीन बर्बाद हो गई है और करीब एक हजार मकान राख हो गए. उच्च तापमान और पूर्वानुमान में बारिश नहीं होने से हालात और बिगड़ने की आशंका है. जंगलों की आग ऑस्ट्रेलिया में नए साल के जश्न को भी फीका कर रही है. सिडनी में हर साल लाखों लोग नए साल के मौके पर आतिशबाजी के उत्सव को देखने आते हैं. इस बार आतिशबाजी के जश्न को रद्द करने के लिए करीब दो लाख अस्सी हजार लोगों ने ऑनलाइन अर्जी दायर की है. लोगों का कहना है कि आतिशबाजी पर पैसे खर्च करने की बजाय उस पैसे को जरूरतमंदों को दे देना चाहिए. याचिकाकर्ताओं का कहना है कि आतिशबाजी में करीब 4 मिलियन अमेरिकी डॉलर खर्च होंगे जिसका इस्तेमाल प्रभावित लोगों की मदद के लिए किया जा सकता है.

एए/आरपी (एएफपी, डीपीए)

_______________

हमसे जुड़ें: WhatsApp | Facebook | Twitter | YouTube | GooglePlay | AppStore

इस विषय पर और जानकारी को स्किप करें

इस विषय पर और जानकारी

और रिपोर्टें देखें