समाज
प्रधानमंत्री ने की नक्सली हमले की निंदा
१ मई २०१९विज्ञापन
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने महाराष्ट्र के गढ़चिरौली में नक्सली हमले की निंदा की है जिसमें 15 सी-60 कमांडो और एक पुलिस वाहन चालक की जान जाने की खबर है. प्रधानमंत्री ने कहा कि अपराधियों को बख्शा नहीं जाएगा.
प्रधानमंत्री ने ट्वीट किया, "महाराष्ट्र के गढ़चिरौली में हमारे जवानों पर किए गए शर्मनाक हमले की मैं कड़ी निंदा करता हूं. मैं सभी बहादुर कर्मियों को सलाम करता हूं. उनका बलिदान कभी नहीं भुलाया जाएगा. शोक संतप्त परिवारों के साथ हम एकजुट हैं. इस हिंसा के लिए जिम्मेदार अपराधियों को बख्शा नहीं जाएगा."
महाराष्ट्र के गढ़चिरौली जिले की कुरखेड़ा तहसील में बुधवार दोपहर बाद नक्सलियों द्वारा यह हमला किया गया.
आईएएनएस/आईबी
किन लोगों पर है श्रीलंका में हमले का शक?