मिल गया सौरमंडल के बाहर भी पानी
८ जुलाई २०१६हवाई में मौजूद जेमिनी नॉर्थ टेलिस्कोप की मदद से यूनिवर्सिटी ऑफ कैलिफोर्निया सेंटा क्रूज के अंतरिक्ष विज्ञानियों के नेतृत्व में एक दल, सौरमंडल के बाहर 7.2 प्रकाश वर्ष की दूरी पर पानी के बादलों को खोज पाने में कामयाब हुआ है. पानी के ये बादल वाइज 0855 नाम के एक ब्राउन ड्वॉर्फ में तैरते दिखाई दिए हैं.
ब्राउन ड्वार्फ
ब्राउन ड्वार्फ मूलत: एक ऐसी खगोलीय संरचना होती है जो तारा बन पाने में नाकाम हो जाती है. जिस तरह तारा बनने की प्रक्रिया में गैसों और धूल का गुरुत्वीय विघटन होता है वैसी ही प्रक्रिया ब्राउन ड्वार्फ में भी होती है. लेकिन यह नाभिकीय संलयन प्रतिक्रिया को शुरू करने के लिए पर्याप्त मात्रा में पदार्थ को पाने में नाकाम हो जाता है. नाभिकीय संलयन प्रतिक्रिया के चलते ही तारे चमकते हैं.
वाइज 0855
पानी के ठोस सबूत
यूनिवर्सिटी ऑफ कैलिफोर्निया सेंटा क्रूज की वेबसाइट में इस महत्वपूर्ण खोज पर एक आलेख प्रकाशित हुआ है. इसमें विश्वविद्यालय में एस्ट्रोनॉमी और एस्ट्रोफिजिक्स के सहायक प्रवक्ता एंड्र्यू स्केमर कहते हैं, ''हमें ऐसी अपेक्षा रहती है कि वहां कोई इतनी ठंडी चीज हो जिसमें कि पानी टिक सके. और यह सबसे ठोस सबूत है कि हमें ऐसी चीज मिली है.''
स्केमर ने इस शोध के दौरान मिले निष्कर्षों पर एक पेपर भी लिखा है जिसे एस्ट्रोफिजिकल जनरल लेटर्स में प्रकाशित होना है. हालांकि यह पेपर पहले ही ऑनलाइन उपलब्ध है.