क्या है एप्पल आईफोन-14 में नया
एप्पल ने आईफोन का नया वर्जन आइफोन-14 को बाजार में उतार दिया है. अमेरिका में अपने हेडक्वॉर्टर में आयोजित एक कार्यक्रम में सीईओ टिम कुक ने यह नया फोन दुनिया को दिखाया. क्या खास है इस बार?
आईफोन-14 के चार रूप
आईफोन इस बार चार रूपों में बाजार में उतारा जा रहा है. आईफोन-14 दो आकारों में उपलब्ध होगा. एक है आईफोन-14 और दूसरा है आईफोन-14 प्लस. दो अन्य रूप आईफोन-14 प्रो और प्रो मैक्स हैं.
उपग्रह से कनेक्शन
इसमें आपातकालीन स्थिति में उपग्रह से जुड़ने की सुविधा भी है. फोन खुद ही दिखाएगा कि सबसे नजदीकी उपग्रह कहां है और उससे कैसे कनेक्ट होना है. इसमें 15 सेकंड्स से कुछ मिनट तक लग सकते हैं.
इमरजेंसी कॉल
नए आईफोन में उपग्रह से कनेक्ट होकर एमरजेंसी कॉल करने की क्षमता है. जैसे कि एक्सीडेंट होने पर फोन को पता चल जाएगा और वह अपने आप कॉल कर सकता है.
नया कैमरा
नए फोन का कैमरा 12 मेगापिक्सल का है. यह तेजी से चलती चीजों की फोटो लेने में सक्षम है. कंपनी ने दावा किया है कि कम रोशनी में फोटो की क्वॉलिटी भी 49 प्रतिशत बेहतर हो गई है. पहली बार फ्रंट कैमरे में ऑटोफोकस दिया गया है ताकि सेल्फी ज्यादा शार्प हो.
स्क्रीन में बदलाव
आईफोन-14 प्रो की और प्रो मैक्स की स्क्रीन के डिजाइन में बदलाव किया गया है. अब यह ऊपर से एक खाने की गोली जितना ही ढका है. एक और बदलाव यह है कि हैंडसेट हमेशा ऑन रह सकता है, बस स्क्रीन की चमक कम हो जाएगी.
नया रंग
आईफोन-14 प्रो और प्रो मैक्स ब्लैक, सिल्वर और गोल्ड के साथ-साथ गहरे पर्पल रंग में भी उपलब्ध है.