क्या सैकड़ों साल पहले पेरू में था महिलाओं का राज?
पेरू की नेपेना घाटी में पुरातत्वविदों को दीवारों पर ऐसी तस्वीरें मिली हैं, जो सैकड़ों साल पहले वहां किसी महिला के शासन का संकेत देती हैं.
प्राचीन मोचे सभ्यता
एक प्राचीन कक्ष, जिसमें बने खंभे पर चित्र उकेरे गए हैं! अनुमान है कि सैकड़ों साल पहले इस कमरे में एक सिंहासन रखा होता है, जिसपर बैठी महिला शायद इस इलाके पर राज करती थी. एक पुरातात्विक खोज से यह संकेत मिलता है कि पेरू के उत्तर-पश्चिमी समुद्रतट के पास प्राचीन मोचे सभ्यता में शायद किसी महिला का शासन था.
एक सिंहासन और दीवार पर उकेरे गए चित्र
पेरू की राजधानी लीमा से करीब 400 किलोमीटर दूर पनामार्का पुरातात्विक स्थल पर खुदाई के दौरान पत्थर का सिंहासन और दीवारों पर कई चित्र मिले हैं. पनामार्का साइट पर इस सिंहासन कक्ष की खोज जुलाई 2024 में हुई. ये पुरातात्विक स्थल अपने रंगीन भित्ति चित्रों के लिए जाना जाता है.
खंभों पर की गई चित्रकारी
शोधकर्ताओं को खुदाई में खंभों वाला कमरा मिला है. इसमें बने भित्ति चित्रों में एक महिला को समुद्री जीवों के साथ लिपटा हुआ दिखाया गया है. पुरातत्वेत्ताओं का मानना है कि महिला के चित्रण को देखकर लगता है कि वह ताकतवर थी. चित्रों में दर्शाया गया है कि वह सिंहासन पर बैठी है और लोग उससे मिलने आए हैं.
सिंहासन पर मिले निशान क्या बताते हैं
सिंहासन के पास इंसानी बाल और पत्थर पर बार-बार बैठने से पड़ने वाले निशान मिले हैं. ये संकेत करते हैं कि इस सिंहासन का इस्तेमाल किसी व्यक्ति द्वारा किया जाता था. इस आर्कियोलॉजी प्रॉजेक्ट की शोध निदेशक जेसिका ऑरतीस सेवालॉस का कहना है, "1300 साल से भी ज्यादा पुरानी ये चीजें संकेत देती हैं कि एक महिला यहां शासन करती थी."
सांपों वाला कमरा
सिंहासन कक्ष के पास ही एक और कमरा मिला है, जिसे को 'सांपों वाला कक्ष' नाम दिया गया है. इस कमरे में एक आकृति बनी है, जिसके पैरों में सांप लिपटे हैं. यहां कई भित्ति चित्रों में योद्धाओं को भी दर्शाया गया है. इसके अलावा एक दैत्य भी बना है, जो एक आदमी का पीछा कर रहा है.
पहली बार मिला रानी का सिंहासन?
खुदाई में शामिल पुरातात्विक दल ने सितंबर में एक बयान जारी कर अपनी खोज के बारे में जानकारी दी. इसमें कहा गया कि पनामार्का या प्राचीन पेरू में इससे पहले किसी रानी का सिंहासन नहीं मिला है. मोचे सभ्यता के पतन के बाद इसी क्षेत्र में इंका साम्राज्य खड़ा हुआ.
'लेडी ऑफ काओ'
यह खोज प्राचीन पेरू के इस हिस्से में मातृसत्तात्मक समाज का संकेत देती है. यह खोज 'लेडी ऑफ काओ' की याद दिलाती है. कहा जाता है कि करीब 1,700 साल पहले मोचे पर उनका शासन था. आर्कियोलॉजिस्ट मानते हैं कि 'लेडी ऑफ काओ' पेरू में अब तक ज्ञात पहली महिला गवर्नर हैं. एवाई/एसएम (रॉयटर्स)