ऐसा होगा सऊदी अरब का वर्ल्ड कप के लिए फुटबॉल स्टेडियम
2034 का फुटबॉल वर्ल्ड कप सऊदी अरब में होना तय हुआ है. इस आयोजन के लिए सऊदी अरब ने एक खास स्टेडियम बनाने का प्रस्ताव दिया है. देखिए, कैसा होगा यह स्टेडियम.
रोशन स्टेडियम
रोशन स्टेडियम सऊदी अरब की राजधानी रियाद के दक्षिण-पश्चिम हिस्से में स्थित होगा. यह जगह सऊदी अरब के बड़े शहरों से जुड़ी हुई है, जिससे यहां पहुंचना बहुत आसान होगा.
क्षमता
इस स्टेडियम में कुल 45,000 दर्शक बैठ सकेंगे. यह बड़ी संख्या में फैंस को मैच देखने का मौका देगा और बड़े इवेंट्स का आयोजन कर सकेगा.
वर्ल्ड कप के लिए
यह स्टेडियम 2034 फीफा विश्व कप के लिए बनाया जा रहा है. इस आयोजन में इस स्टेडियम की अहम भूमिका होगी और इसे प्रमुख मैचों के लिए तैयार किया जाएगा.
डिजाइन
स्टेडियम का डिजाइन एक क्रिस्टल जैसी संरचना का होगा. यह डिजाइन सऊदी अरब के शहरी रूप और संस्कृति से प्रेरित है, जो स्टेडियम को एक आधुनिक और भव्य रूप देता है.
निर्माण की शुरुआत
स्टेडियम का निर्माण 2028 में शुरू होगा, और इसके लिए तैयारी पहले से ही चल रही है. इस प्रोजेक्ट के विश्व कप से पहले 2032 तक पूरा होने की उम्मीद है.
कौन होगा मालिक
रोशन स्टेडियम का स्वामित्व और संचालन रोशन नामक कंपनी के पास होगा. रोशन कंपनी सऊदी अरब के पब्लिक इन्वेस्टमेंट फंड द्वारा स्थापित की गई है और यह एक प्रमुख रियल एस्टेट डेवलपर है.
रोशन का विजन
रोशन कंपनी सऊदी अरब की 'विजन 2030' योजना का हिस्सा है. इस योजना का उद्देश्य सऊदी नागरिकों को घरों का मालिक बनाना है और देश के रियल एस्टेट क्षेत्र को सुधारना है.
आधुनिक तकनीक
स्टेडियम के डिजाइन में अत्याधुनिक तकनीक और इन्फ्रास्ट्रक्चर का इस्तेमाल किया जाएगा. इसमें स्मार्ट टेक्नोलॉजी, ऊर्जा की बचत करने वाली सुविधाएं और आधुनिक स्टेडियम तकनीक शामिल होगी.
फुटबॉल तक सीमित नहीं
रोशन स्टेडियम का उपयोग सिर्फ फुटबॉल मैचों तक ही सीमित नहीं होगा. इसमें अन्य खेलों, कॉन्सर्ट्स, और बड़े इवेंट्स का आयोजन भी होगा, जिससे यह सऊदी अरब का एक प्रमुख बहुउद्देशीय स्थल बन जाएगा.