60 साल पूरे कर घर लौटा मिस वर्ल्ड मुकाबला
६ नवम्बर २०११अल्बानिया से लेकर जिम्बाब्वे तक की रिकॉर्ड 122 सुंदरियां इस खिताब को हासिल करने के लिए एक दूसरे से होड़ लगा रही हैं. दुनिया के 150 देशों में टीवी पर इसका सीधा प्रसारण होगा. मुकाबले में शामिल हसीनाओं ने पिछले दो हफ्ते ब्रिटेन की सैर में बिताए हैं. पूर्वी लंदन के अर्ल कोर्ट में फाइनल मुकाबले से पहले उत्तेजना और उतावलेपन का दौर चरम पर है.
सुंदरता का पैमाना तो सबसे प्रमुख है ही लेकिन दिमाग, योग्यता और अच्छे मकसदों ने अब इस मुकाबले में बड़ी भूमिका निभानी शुरू कर दी है. इस साल मुकाबले में शामिल आधी से ज्यादा सुंदरियां डिग्री की पढ़ाई कर रही हैं, चार में से एक ने स्नातक की डिग्री ले रखी है और आधी से ज्यादा ऐसी हैं जिन्हें तीन से अधिक भाषाएं आती हैं. ब्रिटेन का दौरा शुरु करते वक्त मिस वर्ल्ड मुकाबले की चेयरपर्सन जूलिया मोरले ने इन सुंदरियों से कहा, "हर खूबसूरत महिला के पास एक मकसद होना चाहिए. अपने समय का सदुपयोग करिए."
इन सुंदरियों को स्कॉटलैंड के ग्लेनइगल्स गोल्फकोर्स, स्टिरलिंग कैसल और एडिनबरा कैसल की सैर कराई गई. इसके अलावा इन्हें यहां के पारंपरिक हाईलैंड खेलों में भी अपना हाथ आजमाने का मौका दिया गया. इसके बाद इन्हें यहां से विख्यात कैम्ब्रिज यूनिवर्सिटी ले जाया गया जहां इन्हें सामाजिक जिम्मेदारियों के मसले पर एक वाद विवाद में हिस्सा लेना था और फिर कैम नदी में छोटी नावों की एक रेस. लंदन में इन सुंदरियों ने टेम्स नदी में बोट पर सवार होकर ग्रीनविच तक का सफर किया, इसके अलावा खुली बस में दर्शनीय स्थानों को देखने के बाद टावर ऑफ लंदन और लंदन आई ऑब्जरवेशन व्हील का दीदार किया.
फाइनल में जगह बनाने के लिए अलग अलग देशों की इन सुंदरियों ने पांच मुकाबलों में हिस्सा लिया है जिससे की खिताब हासिल करने वाली सुंदरी हर मामले में बेजोड़ हो. बीच ब्यूटी, टॉप मॉडल टैलेंट, स्पोर्ट्स और ब्यूटी विद द ए परपज नाम के ये पांच राउंड पहले ही हो चुके हैं. विजेता का नाम घोषित करने से पहले पिछले दो हफ्तों की इनकी सैर के विडियो फुटेज दिखाए जाएंगे. इसके अलावा इसमें प्रतिभागियों को उनके देश के राष्ट्रीय नृत्य में उनका प्रदर्शन, टैलेंट शो और फिर एक परेड की वीडियो भी दिखाया जाएगा.
इस साल इस मुकाबले के 60वीं वर्षगांठ हैं इसलिए इस मौके पर पूर्व विश्व सुंदरियों को भी बुलाया गया है. 1951 में शुरू हुए इस मुकाबले में पहली बार स्वीडन की किकी हाकंसन ने 25 दूसरी सुंदरियों को परास्त कर पहली बार ये खिताब जीता था. मिस वर्ल्ड के मुकाबले में शामिल सुंदरियों में ऑस्कर जीतने वाली अमेरिकी अभिनेत्री हैली बेरी भी शामिल हैं जो 1986 में खिताबी दौड़ के फाइनल तक पहुंची थी. इसके अलावा भारत की मशहूर अभिनेत्री ऐश्वर्या राय भी 1994 में मिस वर्ल्ड का खिताब जीत चुकी हैं. अब तक मिस वर्ल्ड मुकाबले की कुल 12 प्रतिभागियों ने जेम्स बॉन्ड सीरीज की फिल्मों में काम किया है.
वेनेज्वेला, भारत और ब्रिटेन इस मुकाबले में अब तक के सबसे बड़े विजेता रहे हैं इन देशों ने पांच पांच बार ये खिताब अपने नाम किया है. इस साल सटोरियों की पसंद वेनेज्वेला ही है जो रिकॉर्ड छठी बार ये खिताब अपने नाम कर सकता है. मिस वेनेज्वेला इवियन सारकोस इस बार के खिताब की प्रबल दावेदार मानी जा रही हैं.
1989 तक इस मुकाबले का फाइनल हर बार लंदन में ही होता रहा लेकिन इसके बाद इसे दूसरे देशों में भी आयोजित किया जाने लगा. अब तक हॉन्ग कॉन्ग, अटलांटा, जॉर्जिया, दक्षिण अफ्रीका के सन सिटी, भारत में बैंगलोर और मुंबई, द सेशल्स, चीन में सान्या, वारसॉ, और जोहानिसबर्ग में इसका फाइनल मुकाबला हो चुका है. लंदन में आखिरी बार फाइनल 2002 में हुआ था. उस बार इसका आयोजन नाइजीरिया में होना था लेकिन एक अखबार की वजह से यहां हिंसा भड़क उठी और 200 से ज्यादा लोगों की जान चली गई. अखबार ने राय दी थी कि अगर मुस्लिम पैगंबर मोहम्मद साहब जीवित होते तो इन प्रतिभागियों में से ही अपने लिए बीवी चुनते. इसके बाद हिंसा भड़क उठी.
पिछले साल ये मुकाबला चीन के सान्या में हुआ और मिस अमेरिका अलेक्जेंड्रिया मिल्स ने विजेता का ताज पहना.
रिपोर्टः एएफपी/एन रंजन
संपादनः ओ सिंह