रिपोर्ट: पीएम मोदी के नए मंत्रिमंडल में 28 मंत्रियों पर आपराधिक केस
एसोसिएशन फॉर डेमोक्रैटिक रिफॉर्म्स की रिपोर्ट के मुताबिक भारत की मोदी सरकार में 71 मंत्रियों में से 28 के खिलाफ आपराधिक मामले दर्ज हैं.
28 मंत्रियों पर क्रिमिनल केस
भारत में चुनाव सुधार की दिशा में काम करने वाली संस्था ने एसोसिएशन फॉर डेमोक्रैटिक रिफॉर्म्स (एडीआर) ने नरेंद्र मोदी मंत्रिमंडल में शामिल मंत्रियों के हलफनामे का विश्लेषण किया और पाया कि 28 मंत्रियों के खिलाफ आपराधिक केस दर्ज हैं.
गंभीर मामले
एडीआर की रिपोर्ट में कहा गया है कि 19 मंत्रियों ने अपने खिलाफ गंभीर आपराधिक मामले घोषित किए हैं, जिनमें हत्या के प्रयास, अपहरण और महिलाओं के खिलाफ अपराध शामिल हैं.
हेट स्पीच
एडीआर की रिपोर्ट में आठ मंत्रियों के खिलाफ हेट स्पीच से जुड़े केस दर्ज होने की बात कही गई है.
करोड़पति मंत्री
विश्लेषण किए गए 71 मंत्रियों में से 70 या 99 प्रतिशत मंत्री करोड़पति हैं. उनकी औसत संपत्ति 107.94 करोड़ रुपये है. एडीआर की रिपोर्ट के मुताबिक छह मंत्रियों ने 100 करोड़ रुपये से अधिक की संपत्ति घोषित की है.
सबसे अमीर मंत्री
मोदी कैबिनेट में शामिल डॉ. चंद्र शेखर पेम्मासानी सबसे अमीर मंत्री हैं. वह चंद्रबाबू नायडू की पार्टी टीडीपी के कोटे से इस बार मंत्री बने हैं. उनके पास कुल 5,705 करोड़ रुपये की संपत्ति हैं. उसके बाद संचार और पूर्वोत्तर क्षेत्र विकास मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया ने कुल 424.75 करोड़ रुपये की संपत्ति घोषित की है.
किस आयु वर्ग के कितने मंत्री
एडीआर की रिपोर्ट के मुताबिक नई कैबिनेट में 66 मंत्री 51 से 70 साल के हैं. 22 मंत्री 51 से 60 साल के बीच के हैं, जबकि बाकी 25 मंत्री 61 से 70 साल के बीच के हैं.