26/11 फिर न होने की गारंटी नहीं: पाक
२२ जनवरी २०१०पाकिस्तान मीडिया में आई ख़बरों के मुताबिक़ पाकिस्तान के प्रधानमंत्री यूसुफ़ रज़ा गिलानी ने इस्लामाबाद दौरे पर गए अमेरिकी रक्षा मंत्री रॉबर्ट गेट्स से बातचीत में कहा, “पाकिस्तान लगभग रोज़ मुंबई जैसे हमले का सामना कर रहा है. जब हम अपने नागरिकों की सुरक्षा नहीं कर पा रहे हैं तो यह गारंटी कैसे दे दें कि भारत में अब और ऐसे हमले नहीं होंगे.” गिलानी ने कहा कि इस तरह की घटनाओं से बचने का एक ही तरीक़ा है और वह यह कि द्विपक्षीय बातचीत को आतंकवाद के ख़िलाफ़ क़दमों से न जोड़ा जाए.
पाकिस्तानी अख़बार डॉन के मुताबिक़ प्रधानमंत्री गिलानी ने अमेरिकी रक्षा मंत्री को आतंकवाद के ख़िलाफ़ उठाए जा रहे क़दमों के बारे में बताया है. उन्होंने कहा कि आंतकवादी गुटों पर पाबंदी लगाई जा रही हैं. साथ ही उनके नेटवर्क को तोड़ने की भी कोशिशें हो रही हैं. जमात उद दावा के मुखिया हाफ़िज़ सईद के बारे में गिलानी ने कहा कि उनकी सरकार बिना सबूत किसी के ख़िलाफ़ मुक़दमा नहीं चला सकती है. भारत सईद को मुंबई हमलों का मुख्य सरगना मानता है.
पाकिस्तानी प्रधानमंत्री के कार्यालय से जारी बयान में कहा गया है कि गिलानी और गेट्स की बातचीत में भारत और पाकिस्तान के रिश्तों पर भी बात हुई. हालांकि इसमें मुंबई जैसे हमलों को रोकने की गारंटी न देने की कोई बात शामिल नहीं है. बयान में गिलानी के हवाले से कहा गया है कि उनकी सरकार क्षेत्र में शांति चाहती है और भारत के साथ बातचीत को शुरू करने के लिए ईमानदार कोशिश कर रही है.
दो दिन पहले दिल्ली की यात्रा के दौरान अमेरिकी रक्षा मंत्री ने कहा था कि अगर भारत पर मुंबई जैसा कोई और हमला हुआ तो भारत का संयम जवाब दे सकता है. उन्होंने कहा कि पाकिस्तान आंतकवादी गुट अल क़ायदा के साथ मिलकर भारत पर हमलों की योजना बना रहे हैं.
रिपोर्टः एजेंसियां ए कुमार
संपादनः ए जमाल