26/11: लश्कर को आईएसआई ने दिए थे 25 लाख!
१७ जुलाई २०१०आधिकारिक सूत्रों ने बताया कि अमेरिका में गिरफ्तार किए गए आतंकवादी हेडली ने यह जानकारी पूछताछ करने अमेरिका गई भारत की नेशनल इन्वेस्टिगेटिव एजेंसी की टीम को दी थी. हेडली ने आईएसआई के उन दो अफसरों की आवाजें भी पहचानीं, जो मुंबई पर हमला करने वाले आतंकवादियों के संपर्क में रहे थे. 26 नवंबर 2008 को लश्कर के आतंकवादियों ने मुंबई में कई जगह हमले किए थे. हेडली ने ही मुंबई में हमलों के लिए ठिकानों की पहचान की थी.
बताया जाता है कि आतंकवादी कराची से एक नाव पर सवार हुए थे. इस नाव से वे पाकिस्तान की समुद्री सीमा तक आए. वहां से उन्होंने मछली पकड़ने समुद्र में गई एक भारतीय नाव ‘कुबेर' को अगवा कर लिया था. इसी में सवार होकर वे सब मुंबई पहुंचे.
सूत्रों ने बताया कि जांचकर्ताओं के पास यह भी जानकारी है कि आईएसआई के मुखिया अहमद शुजा मुंबई हमलों की साजिश रचने वालों में से एक साजिद मीर से मिले थे. मीर आजकल पाकिस्तान की जेल में है.
सूत्र ने कहा कि ये सब जानकारियां कई डोजियरों के जरिए पाकिस्तान के साथ साझी की जा चुकी हैं. हाल ही में भारत के गृह सचिव जीके पिल्लई ने कहा था कि मुंबई हमलों की साजिश में आईएसआई शुरू से आखिर तक शामिल थी.
रिपोर्टः एजेंसियां/वी कुमार
संपादनः ए कुमार