2015 - खेलों की दुनिया के असाधारण पल
बिन घुड़सवार के घोड़े, रेसिंग कार की चित और पट और खूबसूरत ड्रेस पहन कुश्ती करने उतरीं बॉक्सर - खेल की दुनिया में ऐसे तमाम अनोखे पलों से भरपूर रहा साल 2015.
रोलर कोस्टर
एक फॉर्मूला वन रेस के दौरान ब्राजील के ड्राइवर आंद्रे नेग्राओ की कार एक दूसरे प्रतियोगी की कार से ऐसे टकराई कि उनकी कार पूरी तरह पलट गई. फिर से सीधी होने से पहले कुछ देर तक कार अपनी छत की ओर से रगड़ खाते हुए आगे बढ़ती रही. नेग्राओ दुर्घटना में बाल बाल बचे.
चेहरे पर झाग
सिर पर सब्जियों का मुकुट, चेहरे पर बीयर की झाग और भारी थकान - अमेरिका के हवाई में आयरन मैन का खिताब जीतने के बाद विजेता यान फ्रोडेनो पानी में गोता लगाते एक पौधे जैसे मगर बेहद खुश दिखे. विश्व की सबसे प्रतिष्ठित ट्राएथलन रेस जीतने वाले वे पांचवे जर्मन हैं.
बैटमैन और रॉबिन
फरवरी में पियर एमेरिक ऑबामेयांग (बाएं) और मार्को रॉयस (दाएं) ने शाल्के के विरुद्ध अपनी बोरुसिया डॉर्टमुंड टीम के शुरुआती गोलों की खुशी बिलकुल सुपरहीरो के अंदाज में मनाई. इस बैटमैन और रॉबिन की जोड़ी ने अपनी टीम को 3-0 से जिताने में अहम भूमिका निभाई.
जब बिन घोड़े के जॉकी हों...
...तो गड़बड़ होती है. जर्मन डर्बी में विजेता रहे केंट फैरिंगटन (दाएं) और दूसरे स्थान पर रहे फिलिप वाइसहाउप्ट (बाएं) ने ऐसे अजीब तरीके से किया अपनी शैम्पेन की बोतल का इस्तेमाल. हालांकि कोई भी घायल नहीं हुआ. एक लाख यूरो की जीत ऐसे ही मनाई जाती है.
जब बिना जॉकी के हो घोड़ा...
...तो दर्शकों को असामान्य नजारे भी दिख सकते हैं. जैसे आखेन में होने वाली यूरोपीय चैंपियनशिप के स्टार इस स्टैलियन कैलरी 2 ने अपने चेक घुड़सवार सुजाना सेलिनकोवा को उतारने के बाद एक चक्कर अकेले पूरा किया.
बकरे को सींगों से पकड़ना
कोलोन की टीम ने जब आइनट्राख्त फ्रैंकफुर्ट को मार्च में 4-0 से हराया तो कोलोन के खिलाड़ी एंथोनी उजाह ने अपनी टीम के शुभंकर बकरे के साथ यह खुशी बांटी. अपने घरेलू मैचों में यह बकरा हमेशा टीम के साथ होता है और बाकी समय कोलोन के जू में रहता है.
ड्रेस में अड़ंगा
बॉक्सिंग रिंग में कुछ भी बाकी ना रखने वाली मार्था और एंग्लिया को बोलिविया का "फाइटिंग चोलिताज" कहा जाता है. वे वहां की रेसलिंग स्टार हैं. नियमित तौर पर ड्रेस पहनकर रेसलिंग करने वाली इन महिलाओं को देखने लोगों की भीड़ उमड़ती है और यह टीवी के विज्ञापनों तक में दिखाई देती हैं.
सो जा राजकुमार
रॉबर्ट लात्लिक ने खुद को फिर से समेटने के लिए केवल कुछ पल लिए. जर्मनी के इस सुपर लाइटवेट बॉक्सर के सिर पर जब विपक्षी बॉक्सर सईस रहीमी का घूंसा पड़ा तो कुछ देर के लिए दिन में तारे दिख गए लेकिन फिर मुकाबले में जीत दर्ज की.
छोड़ो चिंता
फॉर्मूला वन ड्राइवर फर्नांडो अलोन्सो की कार जब नवंबर में हुई ब्राजिलियन ग्रॉं प्री में अचानक फेल हो गई तो उन्होंने इसे ठंडे दिमाग से झेला. सड़क के किनारे इत्मीनान से बैठे दिख रहे अलोन्सो ने कहा कि अगली बार जब ऐसा होगा तो वे अपने साथ सनस्क्रीन और किताब लाना नहीं भूलेंगे.
बस उड़ना बाकी
स्वित्जरलैंड के अरोसा में आयोजित इसी स्की-क्रॉस रेस में हिस्सा लेने वाले शायर यही सोचते होंगे. इसमें रैंपों से कूदना होता है और फिर पूरे रास्ते तेज संकरे मोड़ों से गुजरते हैं. शायद ऐसी छलांग के दौरान ही इन्हें सांस लेने का मौका मिलता होगा.