11.11.11 कहीं शादिंयां तो कहीं बच्चे ही बच्चे
११ नवम्बर २०११भारत में आज कई शादियां हो रही हैं. 11.11.11 जैसे तारीख हो तो पंडित के महूरत की किसे परवाह. आम तौर पर 14 फरवरी को वेलेनटाइंस डे के मौके पर सबसे ज्यादा शादियां देखी जाती हैं. टीवी चैनलों पर ज्योतिषी इस दिन का महत्व बताने में लगे हैं. न्यूमेरॉलजी के आधार पर बताया जा रहा है कि यह दिन लोगों के लिए कैसा रहेगा और उनके भविष्य पर क्या असर डालेगा. वहीं स्पेन में खास लौटरी का इंतजाम किया गया है. इसमें 11 लोग दस दस लाख यूरो जीत सकते हैं और साथ ही एक सुपर जैकपॉट में एक व्यक्ति के पास 1.1 करोड़ यूरो जीतने का मौका है.
जर्मनी में दीवानगी
जर्मनी में खास तौर से इसकी दीवानगी और देशों को मुकाबले ज्यादा है. हर साल 11 नवंबर को 11 बजकर 11 मिनट पर यहां कार्निवाल की शुरुआत होती है. क्योंकि कार्निवाल का आयोजन कलोन शहर में होता है इसलिए सबसे से ज्यादा शादियां भी यहीं हो रही हैं. पश्चिमी देशों में शादी करने से पहले रजिस्ट्रार के दफ्तर जा कर अनुमति लेनी होती है. रजिस्ट्रार द्वारा दी गई तारीख पर पहले औपचारिकताएं पूरी की जाती हैं और उसके बाद ही चर्च में जा कर शादी की जा सकती है.
इस दिन शादी करने के लिए अर्जी मई के महीने से ही शुरू हो गई थी. कलोन प्रशासन ने लोगों से 11 मई को खुद को रजिस्टर कराने को कहा था. 10 मई से ही लोगों ने दफ्तर के बाहर कतार लगाना शुरू कर दी थी ताकि सुबह दफ्तर खुलते ही उनका नंबर जल्द से जल्द आ सके. छह घंटे के भीतर 81 जोड़ों का रजिस्ट्रेशन हो गया था. हालांकि सब लोगों का सपना तो पूरा नहीं हो पा रहा, लेकिन 133 जोड़े आज कलोन शहर में अपने नए जीवन की शुरुआत कर रहे हैं.
कार्निवाल का लिबास बना शादी का जोड़ा
आम तौर पर 30 से 40 जोड़े इस दिन शादी करते हैं. नवंबर में मौसम ठंडा होने के कारण लोग अधिकतर गर्मियों में ही शादी करना पसंद करते हैं. कलोन के रजिस्ट्रार ऑफिस के अनुसार एक दिन में ज्यादा से ज्यादा 60 शादियां होती हैं और वे भी शुक्रवार या शनिवार के दिन. 11.11.11 का शुक्रवार को होना लोगों के लिए शादी करने का और भी अच्छा मौका बन गया है. इतने सारे जोड़े होने के कारण रजिस्ट्रार ऑफिस में बीस मिनट के अंदर हर जोड़े की शादी कराई जा रही है.
शादियों के लिए कई तरह की तैयारियां की गई हैं. कुछ लोग नदी का लुत्फ उठाते हुए जहाज पर शादी की दावत कर रहे हैं, तो कुछ कलोन के मशहूर चॉकलेट म्यूजियम में और कुछ कार्निवाल की धूम के साथ शादी का जश्न मना रहे हैं. सबसे पहली शादी आज सुबह सात बजे हुई. दूल्हा दुल्हन पारंपरिक लिबास की जगह कार्निवाल की पोशाक में रजिस्ट्रार के दफ्तर पहुंचे.
सिजेरियन द्वारा जन्म
शादीशुदा लोग भी इस दिन की दीवानगी से अछूते नहीं हैं. लोगों में इस दिन मां बाप बनने की बेसब्री है. महिलाएं सिजेरियन ऑपरेशन के जरिए बच्चों को जन्म दे रहे हैं. इसके लिए भी अस्पताल भरे हुए हैं. ऐसा भी अटकलें लगाई जा रही थीं कि ऐश्वर्या राय भी इसी दिन अपने पहले बच्चे को जन्म देंगी. ऐश्वर्या राय का जन्मदिन एक नवंबर यानी 1.11 को होता है.
दक्षिण कोरिया में यह दीवानगी बहुत ज्यादा देखी जा रही है. वहां सामान्य से बीस प्रतिशत अधिक बच्चों के पैदा होने की संभावना है. बताया जा रहा है कि जिन महिलाओं को एक हफ्ता बाद की तारीख दी गई थी वे भी आज ही के दिन अपने बच्चे को जन्म देना चाहती हैं. इसका बच्चे के आयडेनटीटी नंबर से भी तालुक है. लोग चाहते हैं कि उनके बच्चे का आयडेनटीटी नंबर 111111 हो. अधिकतर ऐसा नए साल के अवसर पर देख जाता है. जो महिलाओं जनवरी में मां बनने वाली होती हैं वे एक जनवरी को बच्चों को जन्म देना पसंद करती हैं.
रिपोर्ट: डीपीए, रॉयटर्स/ ईशा भाटिया
संपादन: ओ सिंह