10 साल राज करेगी भारतीय टीम: फ्लेचर
१२ जून २०११रविवार को भारतीय टीम ने वेस्ट इंडीज को तीसरे वनडे मैच में हराकर पांच मैचों की सीरीज में 3-0 की विजयी बढ़त ले ली है. इस जीत के बाद कोच फ्लेचर ने कहा, “यह भारत के पास मौजूद प्रतिभा की वजह से है. इस वक्त भारत का क्रिकेट बहुत बहुत अच्छी स्थिति में है.”
जिम्बाब्वे के पूर्व क्रिकेटर फ्लेचर ने कहा कि अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में पांच साल बहुत लंबा वक्त होता है लेकिन कोई टीम अचानक उभरकर सामने न आए तो भारत का दबदबा कम होने की कोई वजह नहीं है.
रोहित शर्मा की तारीफें
इस सीरीज में और खासकर रविवार के मैच में कोच और कप्तान की तारीफें सबसे ज्यादा रोहित शर्मा पर बरसी हैं. शर्मा ने 86 रन की पारी खेली और बिखर चुकी भारतीय टीम को हार के द्वार से लौटा लाए. इस पारी के बारे में फ्लेचर ने कहा, “यह एक महान पारी थी. रोहित शर्मा जैसे बल्लेबाज का टेस्ट टीम में न होना दिखाता है कि भारत टीम की क्वालिटी क्या है. वह दिखा चुके हैं कि उनके अंदर मैच खत्म करने की काबलियत है.”
फ्लेचर ने कहा कि वह रोहित शर्मा के साथ और काम करना चाहते हैं क्योंकि वह किसी भी टीम के खिलाफ खेल सकते हैं.
कप्तान रैना ने भी रोहित शर्मा की तारीफ की. उन्होंने कहा, “वह अब ज्यादा अनुशासित हैं. वह जानते हैं कि कब रक्षात्मक खेलना है और कब हमला बोलना है. उन्होंने मुंबई इंडियंस टीम में सचिन के साथ काफी वक्त बिताया है जिससे उन्हें फायदा हुआ है.”
बढ़िया कप्तानी
फ्लेचर को इस टीम की सबसे अच्छी बात मुश्किल हालात पर काबू पाना लगती है. वह कहते हैं, “यह देखकर खुशी होती है कि वे कैसे मुश्किल हालात से खुद को बाहर निकालते हैं. पहले वनडे में चार विकेट गिरने के बाद हालत टाइट थी. आज भी आसान नहीं था. मेरे ख्याल से आज स्पिनरों ने हमें मैच में लौटाया. एक वक्त तो ऐसा था जब हम 270 का लक्ष्य देख रहे थे. लेकिन रैना ने बढ़िया कप्तानी की.”
रिपोर्टः एजेंसियां/वी कुमार
संपादनः ए कुमार