1. कंटेंट पर जाएं
  2. मेन्यू पर जाएं
  3. डीडब्ल्यू की अन्य साइट देखें

10 साल राज करेगी भारतीय टीम: फ्लेचर

१२ जून २०११

वेस्ट इंडीज में भारत की नौजवान टीम के बेहतरीन प्रदर्शन से कोच डंकन फ्लेचर बेहद खुश हैं. उन्होंने कहा है कि जितनी प्रतिभा भारत के पास है, उसके दम पर भारत अगले 5-10 साल तक दुनिया के क्रिकेट पर राज कर सकता है.

https://p.dw.com/p/11Yvl
Duncan Fletcher speaks during his final news conference as England cricket coach at the team hotel in Bridgetown, Barbados, Sunday April 22, 2007. Peter Moores was appointed as the new England cricket coach on Friday. Moores has been promoted from England cricket academy director and takes over on May 1, replacing Duncan Fletcher who resigned Thursday. England's final World Cup match Saturday against the West Indies ended Fletcher's eight-year stint as coach. (AP Photo/Matt Dunham)
टीम से खुश फ्लेचरतस्वीर: AP

रविवार को भारतीय टीम ने वेस्ट इंडीज को तीसरे वनडे मैच में हराकर पांच मैचों की सीरीज में 3-0 की विजयी बढ़त ले ली है. इस जीत के बाद कोच फ्लेचर ने कहा, “यह भारत के पास मौजूद प्रतिभा की वजह से है. इस वक्त भारत का क्रिकेट बहुत बहुत अच्छी स्थिति में है.”

जिम्बाब्वे के पूर्व क्रिकेटर फ्लेचर ने कहा कि अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में पांच साल बहुत लंबा वक्त होता है लेकिन कोई टीम अचानक उभरकर सामने न आए तो भारत का दबदबा कम होने की कोई वजह नहीं है.

रोहित शर्मा की तारीफें

इस सीरीज में और खासकर रविवार के मैच में कोच और कप्तान की तारीफें सबसे ज्यादा रोहित शर्मा पर बरसी हैं. शर्मा ने 86 रन की पारी खेली और बिखर चुकी भारतीय टीम को हार के द्वार से लौटा लाए. इस पारी के बारे में फ्लेचर ने कहा, “यह एक महान पारी थी. रोहित शर्मा जैसे बल्लेबाज का टेस्ट टीम में न होना दिखाता है कि भारत टीम की क्वालिटी क्या है. वह दिखा चुके हैं कि उनके अंदर मैच खत्म करने की काबलियत है.”

India's batsman Suresh Raina looks on during their practice at the Kingsmead stadium in Durban, South Africa on Monday Jan. 10, 2011. South Africa plays India in their five-match ODI series on Wednesday Jan. 12, 2011. (AP Photo/Themba Hadebe)
रैना की टीम ने वेस्ट इंडीज में सीरीज जीतीतस्वीर: AP

फ्लेचर ने कहा कि वह रोहित शर्मा के साथ और काम करना चाहते हैं क्योंकि वह किसी भी टीम के खिलाफ खेल सकते हैं.

कप्तान रैना ने भी रोहित शर्मा की तारीफ की. उन्होंने कहा, “वह अब ज्यादा अनुशासित हैं. वह जानते हैं कि कब रक्षात्मक खेलना है और कब हमला बोलना है. उन्होंने मुंबई इंडियंस टीम में सचिन के साथ काफी वक्त बिताया है जिससे उन्हें फायदा हुआ है.”

बढ़िया कप्तानी

फ्लेचर को इस टीम की सबसे अच्छी बात मुश्किल हालात पर काबू पाना लगती है. वह कहते हैं, “यह देखकर खुशी होती है कि वे कैसे मुश्किल हालात से खुद को बाहर निकालते हैं. पहले वनडे में चार विकेट गिरने के बाद हालत टाइट थी. आज भी आसान नहीं था. मेरे ख्याल से आज स्पिनरों ने हमें मैच में लौटाया. एक वक्त तो ऐसा था जब हम 270 का लक्ष्य देख रहे थे. लेकिन रैना ने बढ़िया कप्तानी की.”

रिपोर्टः एजेंसियां/वी कुमार

संपादनः ए कुमार

इस विषय पर और जानकारी को स्किप करें

इस विषय पर और जानकारी

और रिपोर्टें देखें