1. कंटेंट पर जाएं
  2. मेन्यू पर जाएं
  3. डीडब्ल्यू की अन्य साइट देखें
समाज

दुनिया की 10 फीसदी आबादी कोरोना संक्रमित हो सकती है!

६ अक्टूबर २०२०

विश्व स्वास्थ्य संगठन के आपातकालीन स्वास्थ्य सेवा के प्रमुख ने कहा है कि संगठन के अनुमानों के मुताबिक दुनिया भर में 10 में से 1 व्यक्ति को कोरोना वायरस संक्रमण हुआ हो. यह अनुमान पुष्ट मामलों से 20 गुना अधिक हो सकता है.

https://p.dw.com/p/3jTun
तस्वीर: Miroslav Chaloupka/CTK/dpa/picture-alliance

डब्ल्यूएचओ के इमरजेंसी प्रोग्राम के प्रमुख डॉ. माइकल रायन ने कोविड-19 के लिए बने 34 सदस्यीय बोर्ड की बैठक में कहा कि अनुमानों के मुताबिक दुनिया का हर 10वां व्यक्ति कोरोना वायरस से संक्रमित हो चुका है. यानि दुनियाभर में 10 में से 1 व्यक्ति वायरस की चपेट में आ चुका है. इसका मतलब है कि दुनिया में मौजूदा समय में कुल केसों से 20 गुना ज्यादा इससे संक्रमित हो चुके हैं. साथ ही संगठन ने आने वाले दिनों में हालात और मुश्किल होने की चेतावनी दी है.

डॉ. रायन के मुताबिक शहरी और ग्रामीण इलाकों और अलग-अलग उम्र के समूहों में संक्रमितों की संख्या अलग-अलग हो सकती है लेकिन ''दुनिया की बड़ी आबादी खतरे में है.'' उनके मुतबिक कोरोना महामारी बढ़ती रहेगी लेकिन उसके फैलाव को रोकन और जान बचाने के लिए उपकरण मौजूद हैं.

महामारी बढ़ती रहेगी

डॉ. रायन के मुताबिक, "कई मौतों को टाला जा सका है और कई जिंदगी बचाई जा सकती है." इस बैठक में डब्ल्यूएचओ महानिदेशक तेद्रोस अधानोम गैब्रेयेसुस भी मौजूद थे. बैठक से पहले कोरोना के मृतकों के लिए कुछ देर के लिए मौन रखा गया और साथ ही लोगों की जान बचाने के लिए स्वास्थ्य कर्मचारियों की सराहना भी की गई.

डॉ. रायन का कहना है कि दक्षिणपूर्व एशिया में मामलों में बढ़ोतरी आई है, यूरोप और पूर्वी भूमध्यसागर में भी मामले बढ़ते दिख रहे हैं. हालांकि अफ्रीका और पश्चिमी प्रशांत क्षेत्र में हाालात ज्यादा सकारात्मक नजर आ रहे हैं. साथ ही उन्होंने कहा कि "दुनिया पहले से ज्यादा कठिन दौर से गुजर रही है."

Maßnahmen gegen Corona treten in München in Kraft
कई देशों में कोरोना के मामले बढ़े हैं.तस्वीर: Peter Kneffel/dpa/picture alliance

डॉ. रायन के मुताबिक, "महामारी का फैलना जारी है. दुनिया के कई भागों में यह बढ़ रही है. हमारे मौजूदा सबसे अच्छे अनुमान हमें बताते हैं कि वैश्विक आबादी का करीब 10 फीसदी हिस्सा इस वायरस से संक्रमित हो चुका है.''

अनुमान के मुताबिक 76 करोड़ लोग इस वायरस से संक्रमित हो सकते हैं. इस समय दुनिया की आबादी करीब 7.6 अरब है. जोन्स होप्किंस और डब्ल्यूएचओ के आंकड़ों के मुताबिक दुनिया भर में संक्रमितों की संख्या साढ़े तीन करोड़ के पार चली गई है और मरने वालों की संख्या 10 लाख 36 हजार से अधिक हो गई है. विशेषज्ञ हमेशा से ही कहते आए हैं कि पुष्टि किए मामलों की संख्या सही आंकड़ों के मुकाबले बहुत कम है.

एए/आईबी (रॉयटर्स, एपी)

__________________________

हमसे जुड़ें: Facebook | Twitter | YouTube | GooglePlay | AppStore

इस विषय पर और जानकारी को स्किप करें

इस विषय पर और जानकारी

और रिपोर्टें देखें