हवाई अड्डों के लिए खराब मौसम के नियम होंगे
२१ दिसम्बर २०१०यूरोप के परिवहन कमिशनर सीम कालास की यह टिप्पणी सोमवार को तीन हजार उड़ानों के रद्द होने के बाद आई है. कालास ने कहा, "हाल के दिनों में हवाई अड्डों पर खराब मौसम के दौरान सुविधाओं की कमी को लेकर मेरी चिंता बढ़ी है."
उन्होंने कहा कि हवाई अड्डों और रेलवे स्टेशनों पर जरूरी सुविधाएं सुनिश्चित करने के लिए कदम उठाना जरूरी है. इसके लिए यूरोपीय आयोग मदद देने को भी तैयार है. कालास ने कहा, "अगर कम से कम सुविधाओं के लिए किसी तरह के नियम बनाने की जरूरत है तो यूरोपीय संघ इसमें मदद कर सकता है. मैं ऐसा करने के लिए तैयार हूं."
लंदन के हीथ्रो एयरपोर्ट का प्रबंधन बीएए नाम की कंपनी के हाथों में है जिसका मालिकाना हक स्पेन की फेरोवियल के पास है. कंपनी ने कहा है कि दुनिया का सबसे व्यस्त हवाई अड्डा हीथ्रो मंगलवार से ही काम शुरू कर पाएगा. यह भी कम से कम सुविधाओं के साथ होगा. जानकारों का मानना है कि बर्फबारी की वजह से हवाई अड्डों का बंद होना खासा नुकसानदायक साबित होता है. अकेली ब्रिटिश एयरवेज को रोजाना एक करोड़ पाउंड तक का नुकसान हो सकता है.
कालास की प्रवक्ता ने बताया कि यूरोपीय संघ के लए कानूनों का मसौदा तैयार करने वाला यूरोपीय आयोग हवाई अड्डों के लिए नियमों के एक पैकेज पर काम कर रहा है. इन नियमों में जरूरी सुविधाओं के लिए जानकारी दी जाएगी.
रिपोर्टः एजेंसियां/वी कुमार
संपादनः ए कुमार